रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे यात्रियों को हैंड सेनेटाइजर का पाउच फ्री में देगा. सेंट्रल रेलवे के मुंबई मंडल ने इसके लिए गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से समझौता किया है. इसके तहत मुंबई रेलमंडल से रवाना होने वाले ट्रेनों में यात्रियों को हैंड सेनेटाइजर मुफ्त में दिया जायेगा. यात्रियों को हैंड सेनेटाइजर पाउच फ्री देने के साथ ही कंपनी ट्रेन की बोगियों को भी सेनेटाइजर करेगी. सेनेटाइजर और स्प्रे गोदरेज कंपनी की ओर से उपलब्ध कराया जायेगा.
मुंबई डिवीजन में सीनियर डीसीएम गौरव झा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह पहल की गयी है. इसका फायदा मुंबई में चलने वाले 370 लोकल ट्रेनों समेत 30 से अधिक लंबी दूरी की विशेष मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा. अभी मुंबई से दिल्ली, पटना, हावड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू आदि शहरों के लिए ट्रेनें चल रही है. इसके साथ ही रेलकर्मियों को गोदरेज कंपनी का साबुन भी मिलेगा. सीनियर डीसीएम के अनुसार ट्रेनों में यात्रियों के बैठने की जगह, सीट, हाथ रखने वाले स्थान आदि पर गोदरेज द्वारा उपलब्ध कराए स्प्रे का छिड़काव किया जायेगा ताकि संक्रमण का रोका जा सके. यह सुविधा सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिविजन के छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर उपलब्ध होगी. सीनियर डीसीएम ने कहा कि मुंबई डिवीजन के सभी कार्यालयों को भी गोदरेज के स्प्रे से डिसइनफेक्ट किया जाएगा.