- Unified Pension Scheme (UPS) के विरोध में UMRKS के नेताओं ने आवाज बुलंद की बुलंद, निशाने पर फेडरेशन
PRAYAGRAJ. Unified Pension Scheme (UPS) के विरोध में UMRKS के नेताओं ने एक बार फिर से आवाज बुलंद की है. प्रयागराज राजकीय मुद्रालय कर्मचारी संघ कार्यालय पर रविवार एक सितंबर 2024 को आयोजित मंडल अधिवेशन में ओल्ड पेंशन OPS को लेकर संघर्ष जारी करने की घोषणा की गयी. जोनल कार्यकारिणी अध्यक्ष अभिजीत राय की अध्यक्षता एवं UMRKS के महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित अधिवेशन में रेलवे के मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशन के नेताओं को निशाने पर लिया गया.
UMRKS के संयुक्त महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि अधिवेशन में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने का संघर्ष जारी रखने का प्रण लिया गया एवं एकीकृत पेंशन प्रणाली UPS एवं न्यू पेंशन सिस्टम NPD का पुरजोर विरोध किया गया. महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा ने कहा कि दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है. जिस तरह से यह 2004 में एनपीएस सिस्टम लेकर के आए और उसके ट्रस्टी बनकर बैठ गये. ठीक उसी प्रकार यह एक नई व्यवस्था यूपीएस लेकर के आए और कर्मचारियों को उसकी खूबी बताने का प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर : UPS पेंशन नहीं लॉलीपॉप है, UMRKS ने फूंका सरकार के विरोध का विगुल, कर्मचारियों को करेगी एकजुट
उन्होंने बताया कि यूपीएस व एनपीएस दोनों ही दोनों ही व्यवस्थाएं कर्मचारियों के लिए नुकसानदेह है. इससे स्पष्ट है कि यह दोनों संगठन सरकार के साथ मिलकर के कर्मचारियों के पीठ मे छुरा घोंपने का कार्य कर रहे हैं और इस कर्मचारी विरोधी कार्य में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ सफल नहीं होने देगा. आज के अधिवेशन में मार्गदर्शक के रूप में NCRES और NCRMU के कई जोनल पदाधिकारीगण एसके मिश्रा, आरएन सिंह, एसपी श्रीवास्तव, श्याम शुक्ला, फूल चन्द्र, नागेन्द्र पाण्डेय, एके शुक्ला, राकेश मीना, सभाजीत चौबे आदि शामिल रहे.
प्रयागराज मंडल की नयी कमेटी का चुनाव, ऊषा देवी को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी
चुनाव अधिकारी राधेश्याम पांडे विभाग प्रमुख, चुनाव अधिकारी रवि कांत जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ की उपस्थिति में अधिवेशन के दौरान प्रयागराज मंडल की नवनिर्वाचित कमेटी का चुनाव किया गया. इसमें अध्यक्ष की जिम्मेदारी नारी शक्ति को सौंपी गयी है.
- क. अध्यक्ष श्रीमती ऊषा देवी
- उपाध्यक्ष सरोज मीना
- उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा
- मण्डल मंत्री अशीष मिश्रा
- सयुंक्त मण्डल मंत्री सत्यम गुप्ता
- स. मण्डल मंत्री हरि शंकर पोरवाल
- कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार
- संगठन मंत्री धुर्व नंदन
मण्डल कार्यकारी सदस्य
- मोहित सिंह
- मनोज यादव
- साकेत सुमन
- प्रशांत
- एन एन एन तिवारी