JHANSI. उत्तर मध्य रेलवे के महोबा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन पलटाने की एक साजिश लोको पायलट की सूझबूझ से नाकाम हो गई है. ट्रैक पर भारी भरकम पिलर रखा देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. रेलवे ट्रैक पर पिलर रखा होने की सूचना पर ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मौके से एक किशोर किया हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन के बांदा महोबा रेलवे ट्रैक पर कबरई और मटोंध स्टेशन के बीच ट्रेन का एक बड़ा हादसा होने से बच गया. शनिवार को पैसेंजर ट्रेन महोबा स्टेशन से रवाना होकर कबरई और मटोंध के बीच सुकौरा गांव के पास पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर भारी भरकम पिलर रखा चालक ने देखा. लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और एक हादसा होने से बच गया. ट्रैक पर पिलर रखे होने की सूचना कंट्रोल और आरपीएफ को दी गयी.
लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. घटना की सूचना से अधिकारी हरकत में आ गए और इसके बाद रेल पथ निरीक्षक बांदा राजेश कुमार तहरीर पर कबरई थाने में एक किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. रेलवे ट्रैक पर रखे पिलर को हटाकर ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया गया.
सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर कबरई थाना क्षेत्र के सुकौरा गांव के पास पिलर रखे होने की सूचना पर पुलिस और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर पास से एक किशोर को हिरासत में लिया गया है. आरोपित ने ट्रैक पर पिलर रखने की बात कबूली है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
एक दिन पहले ही बलिया में रेल हादसे की साजिश नाकाम हो गई थी. शनिवार की सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर बलिया-छपरा रेल खण्ड पर बकुलहा और मांझी स्टेशन के बीच लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देख लिया. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे इंजन के सेफ्टी गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया. इसके उपरांत सेफ्टी सुनिश्चित कर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया.