Fake TTE in Lucknow : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्जी महिला टीटीई को अधिकारियों ने पकड़ा है. उसकी आईकार्ड चेक करने पर मामले का खुलासा हुआ और परिचय पत्र फर्जी पाये जाने के बाद चारबाग जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
चारबाग स्टेशन के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान रेलवे द्वारा सूचना मिली कि एक महिला टीटी के परिधान में यात्रियों के टिकट चेक कर रही है. जीआरपी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला का आईडी कार्ड चेक किया.
महिला टीटीई की गतिविधि संदिग्ध होने पर स्टेशन मास्टर को बुलाया गया. उन्होंने उसका आईडी कार्ड मांगा, तो उसने अपना आईडी कार्ड दिया, जिसमें उसका नाम काजल सरोज पुत्री छोटेलाल सरोज निवासी ग्राम मालेपुर संत रविदास नगर अंकित है और जिसका नंबर 20137081345 है.
जांच में नंबर और नाम गलत निकला. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया. चारबाग के जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी के निर्देश में लगातार नियमित चेकिंग अभियान चल रहा है. चारबाग स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम के पास एक महिला टीटीई पूरे ड्रेस में यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी, लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं. शक होने पर उसका आईडी कार्ड चेक करने पर पता चला कि ऐसा कोई आईडी नंबर पंजीकृत नहीं है. इसको तत्काल गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है.
