KHARAGPUR : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर स्थित ऑफिसर क्लब रोड को महकमे के वर्क्स डिपार्टमेंट रेलवे, खड़गपुर ने ब्लॉक कर दिया है. आईओडब्ल्यू रेलवे खड़गपुर ऑफिसर क्लब के बगल में दो सड़कों को ब्लॉक कर रहा है. ये छोटा टेंगरा को 6वें एवेन्यू, गोलबाजार रोड, खड़गपुर से जोड़ती हैं.
लोगों का कहना है कि यह सच है कि जमीन रेलवे की है, लेकिन इससे लोगों की आवाजाही पर नकारात्मक असर पड़ेगा. क्योंकि रेल क्षेत्र को नगरपालिका क्षेत्र से जोड़ने वाली कई सड़कें पहले से अवरुद्ध हैँ. अधिकारियों के मुताबिक इस सड़क पर मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक इस मार्ग पर वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
उन्होंने नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है. रेलवे की ओर से कहा गया कि सड़क पूरी तरह तैयार होने के बाद इसे पुनः खोल दिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन कार्य की प्रगति पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लोगों को कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इस सुधार कार्य से भविष्य में बेहतर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
