International Women’s Day. डीआरएम खड़गपुर के.आर.चौधरी ने MDZTI, Kharagpur के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 17 महिला कर्मचारियों को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया. समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी डीआरएम ने सम्मानित किया.
इस मौके पर डीआरएम ने अलग-अलग विभागों में 17 महिला कर्मचारियों के अनुकरणीय कार्य और रेलवे के प्रति उनके समर्पण को याद किया और कहा कि जीवन में सामाजिक, पारिवारिक के साथ ही कार्य स्थल पर लगन व मेहनत को भी अपना स्थान है. यह सम्मान रेलवे को उनके द्वारा दिये गये बहुमूल्य समय और याेगदान को समर्पित है.
इसके अलावा सभी स्टेशनों पर तैनात महिला कर्मचारियों को संबंधित प्रभारियों द्वारा कर्तव्य के प्रति समर्पण और समाज और रेल परिवार में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
इन्हें किया गया सम्मानित
- PRITI TOPPO JE/RC/TRD/KGP
- RITA DEBNATH JE(Tele)/ADSTE/SRC
- CHANDANA MAITY Tech.-II/TRS/TPKR
- SOMA ROUTH HELPER/TL/AC
- NAMITA MONDAL TM-11/DTE/ADEN/SHM
- DEEPTIC. V. SR.NS/ANO/KGP
- BEAUTI BHATTA Sr. T. Manager(Pass)/KGP
- KARIINA SHREE CCCRS/KGP
- RIMA BHOWMICK TECH-II/SSE/C&W/HLZ
- BASANTI MADRAJI ASSISTANT/E-3 SECTION
- RAJRUPA MONDAL OFFICE ASSISTANT/KGP
- PRITI KUMARI ASSISTANT LOCO PILOT/SRC
- SUPRABHA UPADHYAY L/Const/RPF/KGP
- ANUBRATA SAHOO Sr. Clerk/KGP
- MADHUMITA ADAK Tech.-II(TRS)/KGP
- RAKHI DATTA OS(Suspance)/ACCOUNTS/KGP
- CHUMKI MANNA DAS ALS(HELPER)/ELS/SRC
