- — रेल एसपी ने कहा, कार्य में सुरक्षा उपायों की जांच के बाद तय की जायेगी एजेंसी की जवाबदेही
KHARAGPUR. खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रखे लोहे के बीम से कुचलकर एक आठ साल के बच्चे की मंगलवार की दोपहर दर्दनाम मौत हो गयी. अब तक मिली सूचना के अनुसार खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत परियोजना का काम चल रहा है. परियोजना के काम के लिए प्लेटफॉर्म संख्या पांच और छह के बीच लोहे की बीम रखी गई थी.
मंगलवार की दोपहर में आठ साल का एक बच्चा लोहे की बीम पर खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक बीम बच्चे पर गिर गई. उसके शरीर का एक बड़ा हिस्सा कुचल गया. खबर मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में बच्चे को बाहर निकालकर खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि डाक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
खड़गपुर एसआरपी देवश्री सान्याल ने इस मामले को दुखद बताया है. उन्होंने बताया कि वह घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं. डीएसपी और ओसी ने घटनास्थल की जांच की है. यह देखा जा रहा है कि घटना किन कारणों से घटी और कार्य एजेंसी ने सुरक्षा को लेकर क्या-क्या एहतियाती उपाय किये थे? पूरी तरह जांच के बाद घटना को लेकर जवाबदेही तय की जायेगी.















































































