KANPUR. घाटमपुर थाना इलाके में बीते बुधवार की रात रेलवे संविदा कर्मी के साथ मारपीट और गोली मारकर घायल करने के मामले में चार बदमाशाें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है. डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घाटमपुर के कस्बा इलाके में रहने वाले कृष्णकांत शर्मा रेलवे में संविदा पर बुकिंग क्लर्क हैं.

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी
दो दिन पूर्व वह देर रात ड्यूटी समाप्त घर वापस लौट रहे थे. रास्ते में उनकी एक चाय की दुकान भी है, जहां पर कुछ लोग पहले से बैठे हुए थे. काफी समय हाेने पर उन्हाेंने जब युवकाें से बैठने का कारण पूछा ताे उन लोगों ने सिगरेट और चाय पीने की बात कही. समय ज्यादा होने की वजह से कृष्णकांत ने उन्हें मना कर दिया. इसकाे लेकर कहासुनी शुरू हो गई. आरोपितों ने उनकी पिटाई कर मौके से भागने लगे. पीड़ित ने उनका पीछा किया तो उनमें से एक आरोपित इटावा निवासी प्रशांत सिंह राणा ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके जबड़े में जा लगी और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े.
पुलिस ने घायल कृष्णकांत को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जहां से उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस आराेपिताें की तलाश में जुट गई. घटना का खुलासा करने में सबसे अहम भूमिका सीसीटीवी कैमरे की रही जहां पर सारी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिससे पुलिस आसानी से आरोपितों तक पहुंच गई. पकड़े गए आरोपिताें में बलराम सिंह परिहार, बाल अपचारी, विपुल सिंह गौतम, प्रशांत सिंह राणा शामिल है. ये सभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक बाइक भी बरामद की है.
