Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

JHANSI : BMS की हैसियत पूछना पड़ गया महंगा !, हटाये गये एडीआरएम विवेक मिश्रा

भारतीय मजदूर के नेताओं से ज्ञापन लेते निवर्तमान एडीआरएम विवेक मिश्रा
  • रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश, वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर रखा गया , रेलवे से मीडिया तक चर्चा में आया विवाद 

NEW DELHI. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल से एडीआरएम विवेक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से चलता कर दिया गया है. उनका कार्यकाल यहां पूरा हो चुका था और वह चार माह के अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे थे. एसएजी/आईआरएसईई अधिकारी विवेक मिश्रा को पोस्टिंग के इंतजार में रखा गया है. विवेक मिश्रा को झांसी से हटाने के पीछे भारतीय रेलवे मजदूर संघ के नेताओं के साथ किये गये अभद्र व्यवहार को मुख्य कारण बताया जा रहा. इस मामले को लेकर भारतीय मजदूर संघ का एक पोस्टर चर्चा में है.

भारतीय मजदूर संघ के नेता और संगठन मंत्री सीके चतुर्वेदी ने पूरे प्रकरण में बताया कि दरअसल, 18 जुलाई 2024 को पूरे देश के सभी जोन व मंडल में ओपीएस व दूसरे मुद्दों काे लेकर वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा था. संघ का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने डीआरएम झांसी के यहां गया था. डीआरएम के मीटिंग में होने के कारण एडीआरएम बाहर आये. उन्होंने 30 मिनट तक ज्ञापन तो नहीं लिया बल्कि मजदूर संघ के नेताओं की वहां माैजूदगी पर सवाल खड़े किये. नाराजगी जतायी और आपत्तिजनक शब्द कहा. उन्होंने भारतीय मजदूर संघ की प्रासंगिकता पर सवाल उठाया और उसकी हैसियत तक पूछ डाली और ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया.

चर्चा में मजदूर संघ का यह पोस्टर

इस दौरान एडीआरएम ने संगठन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी पर सवाल खड़ा किया. बाद में आरपीएफ कमांडेंट के अनुरोध पर एडीआरएम ने आखिर ज्ञापन ले लिया और अपने कक्ष में चले गये. श्री चतुर्वेदी ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े मजदूर संगठन को लेकर एडीआरएम द्वारा उठाये गये सवाल अस्वीकार्य थे.

विवेक मिश्रा को पद से हटाने का जारी पत्र

इस पूरे मामले को संगठन के उच्च स्तर पर भारतीय मजदूर संघ के नेताओं को अवगत कराया गया. बात दिल्ली तक और रेलमंत्री तक पहुंची. मामले को लेकर भारतीय रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री हेमन्त विश्वकर्मा ने लिखित शिकायत की और बातों को संगठन में ऊपर तक रखा. मजदूर संघ के नेताओं का दावा है कि उनकी शिकायत को रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए एडीआरएम/झांसी विवेक मिश्रा को यहां से चलता कर दिया है.

फिलहाल एडीआरएम के तबादले के पीछे का अधिकारिक कारण अब तक सामने नहीं आ सका है. लेकिन अब तक विवेक मिश्रा को वेटिंग फॉन पोस्टिंग रखा गया है. इससे लेकर उनके बीएमएस से टकराव की बात और फिर तबादले के बाद रेल महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस मामले में निर्वतमान एडीआरएम विवेक मिश्रा का पक्ष नहीं मिल सका है.

रेलहंट का प्रयास सच को सामने लाना मात्र हैं. सभी प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते हैं ताकि हर पक्ष की बात सामने आ सके . अपना पक्ष या अपनी प्रतिक्रिया इस मेल आईडी – railnewshunt@gmail.com अथवा वाट्सएप नंबर +91 9905460502 पर भेजें.

रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें 

लखनऊ में 100 लोगों की डायरेक्ट बहाली की सीबीआई जांच हो तो फंसेंगे कई अफसर, AIRF महामंत्री के बयान से मची हलचल

 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

जोन/बोर्ड/डिवीजन

महिला डॉक्टर ने डीआरएम कार्यालय तक पहुंचायी शिकायत, जांच के आदेश   JAMSHEDPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलमंडल ट्रेनों की लेट-लतीफी को लेकर पहचान...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

रेल मंत्रालय ने सभी 17 जोन के अधिकारियों से कोटे का दुरुपयोग रोकने को कहा  New Delhi. रेल मंत्रालय ने जोनल अधिकारियों को निर्देश...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

दैनिक भास्कर के खुलासे से पूरी व्यवस्था हुई तार-तार, एक कर्मचारी के नाम पर दो-दो म्यूचुअल ट्रांसफर लोको पायलटों के इंटर डिवीजन और इंटर...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

KHARAGPUR. खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार और सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार के नेतृत्व में 1 जून 2025 को...