KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर हल्दिया सेक्शन से जुड़े विभिन्न मसलों को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया की विधायक तापसी मंडल ने बुधवार को खड़गपुर के डीआरएम के. आर. चौधरी से मुलाकात की I इस क्रम हल्दिया में रेल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई .
जिसके तहत लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, ट्रेनें समय से चलाने और कोरोना काल से बंद पड़ी हल्दिया चेन्नई एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग प्रमुख रही.
मांगों में सड़कों की समस्याओं के साथ ही नीलकुंठिया हाल्ट और और दोरो कृष्णनगर स्टेशन के द्रुत निर्माण की मांग, दुर्गाचक स्टेशन के नजदीक कारखानों के श्रमिक और स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए अंडरपास बनाने, सेक्शन में लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और समय सारणी के अनुसार ट्रेनें चलाने की मांग प्रमुख रही.
वहीं कोरोना काल से बंद पड़ी हल्दिया चेन्नई एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की भी मांग भी जोरशोर से की गई . पांशकुड़ा हल्दिया डेली पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सरोज घारा ने कहा कि विगत तीन वर्षों में हम बार -बार हल्दिया की विधायक से मिले और क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण की अपील की I इस सुंदर में 18 दिसंबर 2024 को दिल्ली में वे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मिल चुकी थी.
इसके बाद 20 दिसंबर 2024 को खड़गपुर से रेल अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर शिकायतों की जांच की थी . हालांकि ट्रेनों के लेट चलने की समस्या जस की तस क़ायम रही. इसके बाद हुई मुलाकात में उन्होंने जल्द ही मंडल अधिकारियों से मिलने का आश्वासन दिया था. इस पर संज्ञान लेते हुए आज उन्होंने मुलाकात कर मसलों पर फिर से चर्चा की.
