RAIPUR. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा रेलवे स्टेशन गोंदिया (Gondia Railway Station) में एक व्यक्ति को 9.60 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा गया. बिना किसी वैध दस्तावेज के भारी मात्रा में नकदी ले जाने के संदेह में रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग को सूचना दी है.
मंडल सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्र आर्य के निर्देशन में आरपीएफ की टास्क टीम ने निरीक्षक कुलवंत सिंह के नेतृत्व में 2 अप्रैल 2025 को गोंदिया स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया. शाम करीब 5:00 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर संदेह के आधार पर राकेश गोकुलदास आहूजा (निवासी श्रीनगर, गोंदिया) को रोका गया.
पूछताछ में उसने अपने पास 8,10,000 रुपये होने की जानकारी दी, लेकिन जब थैले की जांच की गई, तो उसके पास से कुल 9,60,000 रुपये बरामद हुए. व्यक्ति से रेलवे के माध्यम से नकदी परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका. (Illegal Cash Seizure)
आरपीएफ ने इस मामले को आयकर विभाग, नागपुर को सौंप दिया है, जो अब जब्त नकदी की वैधता और स्रोत की जांच कर रहा है. इस कार्रवाई में निरीक्षक कुलवंत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षक जी.आर. मंडावी, प्रधान आरक्षक आर. रैकवार और अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया की टीम का विशेष योगदान रहा.
