MUMBAI. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में रेलवे ने पहली बार पूरी तरह से महिला दल के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया है. 8 मार्च को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शिरडी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22223) को महिला दल द्वारा संचालित किया गया. इस ट्रेन में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टिकट निरीक्षक (टीसी) और ट्रेन होस्टेस सभी महिलाएं हैं. भारतीय रेलवे इससे पहले भी महिला दिवस पर गुड्स का संचालन महिलाओं से करा चुकी है.
सीएसएमटी से शिरडी तक के इस मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में आज की दिनांक में यह पहल भारतीय रेलवे की महिला कर्मचारियों को समर्पित की गई है. इस पहल को रेलवे अधिकारियों ने ऐतिहासिक क्षण बताया है, क्योंकि यह भारतीय रेलवे में महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने का प्रतीक बनता है.
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) स्वप्निल नीला ने इस पहल के बारे में बताया कि “हमने मालगाड़ियों में भी इसी तरह की पहल की है और हम भविष्य में अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी महिलाओं के चालक दल को शामिल करने का प्रयास करेंगे.” उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय रेलवे महिलाओं के लिए कामकाजी वातावरण को और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
स्वप्निल नीला ने कहा, “यह सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस तक ही सीमित नहीं रहेगा, हम इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू करने का प्रयास करेंगे. महिला कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को मान्यता देते हुए यह पहल की गई है.” इस विशेष दिन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिलाओं के योगदान को सराहा और उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को ‘नारी शक्ति’ के रूप में नमन किया.
