- हटाये जाने वालों में एडीआरएम, स्टेशन निदेशक, सीनियर डीसीएम (यात्री सेवाएं) और आरपीएफ के सहायक कमांडेंट शामिल
New Delhi. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत की घटना के एक पखवाड़े बाद मंगलवार को दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) सुखविंदर सिंह का तबादला कर दिया गया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई. सिंह को जुलाई 2023 में दिल्ली मंडल का डीआरएम नियुक्त किया गया था और उनका दो साल का कार्यकाल इस साल के अंत तक था. रेल मंत्रालय द्वारा जारी तबादला आदेश में कहा गया है कि उत्तर मध्य रेलवे से पुष्पेश रंजन त्रिपाठी को दिल्ली का डीआरएम बनाया गया है .
हालांकि, आदेश में सिंह की नयी तैनाती के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. आदेश में कहा गया कि रेल मंत्रालय ने राष्ट्रपति की मंजूरी से निर्णय लिया है कि उत्तर मध्य रेलवे से पुष्पेश आर त्रिपाठी को स्थानांतरित कर सुखविंदर सिंह की जगह डीआरएम/दिल्ली/उत्तर रेलवे के पद पर नियुक्त किया जाता है. सिंह के लिए आदेश बाद में जारी किए जाएंगे. रेलवे अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि सिंह का तबादला 15 फरवरी को नयी दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ के मामले से जुड़ा है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस घटना के कारण उनकी नयी तैनाती को आगे बढ़ा दिया गया है.
मंगलवार को जारी अलग-अलग आधिकारिक आदेशों के अनुसार, डीआरएम सुखविंदर सिंह, एडीआरएम विक्रम सिंह राणा, स्टेशन निदेशक महेश यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एएससी महेश चंद सैनी का ट्रांसफर किया गया है. उनकी नई पोस्टिंग की घोषणा नहीं की गई है.
सुखविंदर सिंह, विक्रम सिंह राणा और महेश चंद सैनी का ट्रांसफर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी तीन अलग- अलग आदेशों के जरिए किया गया, जबकि यादव और नारायण का संयुक्त तबादला आदेश उत्तर रेलवे ने जारी किया. सुखविंदर सिंह की जगह पुष्पेष आर. त्रिपाठी को डीआरएम बनाया गया है. दिल्ली के वाणिज्यिक विभाग की देखरेख करने वाले वरिष्ठ डीसीएम आनंद मोहन की जगह निशांत नारायण को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नई दिल्ली स्टेशन के डायरेक्टर महेश यादव की जगह लक्ष्मीकांत बंसल को नियुक्त किया गया है. पद से हटाए गए चारों अधिकारियों की नई तैनाती को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है. तबादले की वजहों को लेकर रेलवे की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है. बता दें कि बीती 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस समय अचानक भगदड़ मच गई थी, जब बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
