KISANGANJ. बिहार के किशनगंज से सटे गैसल रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बचा. यहां मंगलवार को डीएमयू में अचानक आग लग गई. किशनगंज-एनजेपी रेलखंड के गैसल रेलवे स्टेशन पर दोपहर में सिलीगुड़ी-मालदा कोर्ट डीएमयू पैसेंजर पहुंची थी. इसी दौरान इंजन के पिछले कोच गार्ड ब्रेक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.
ट्रेन सिलीगुड़ी से किशनगंज की ओर से आ रही थी. आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. आग की लपटों और धुएं के कारण स्टेशन पर कुछ देर के लिए अराजक स्थिति बन गई.
आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है. रेल प्रशासन मामले की जांच करा रहा है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. आग लगने के बाद स्टेशन पर कुछ समय के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया.
