Kolkata. पूर्वी रेलवे के हावड़ा-बंडेल-बर्धमान मुख्य लाइन खंड पर एक ईएमयू उपनगरीय ट्रेन में तकनीकी समस्या के कारण बृहस्पतिवार को लगभग तीन घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही. सुबह आठ बज कर करीब बीस मिनट से पूर्वाह्न 11 बज कर करीब सात मिनट तक लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही, जिससे बड़ी संख्या में यात्री प्रभावित हुए.
पूर्वी रेलवे (ईआर) के एक अधिकारी ने कहा कि बंदेल-हावड़ा ईएमयू लोकल ट्रेन का ‘पेंटोग्राफ’ बंदेल स्टेशन से निकलते समय ओवरहेड तार से उलझ गया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. उन्होंने कहा कि आवश्यक मरम्मत के बाद पूर्वाह्न 11 बज कर सात मिनट पर हावड़ा-बंडेल-बर्धमान खंड पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई. अधिकारी ने कहा कि व्यवधान के कारण खंड पर 23 उपनगरीय ट्रेनें रद्द कर दी गईं.
