DHANBAD. धनबाद रेल डिवीजन (Dhanbad Railway Division) लगातार देश में सबसे कमाऊ रेल मंडल का दर्जा बरकरार रखने में कामयाब रहा है. इतना ही नही कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज का टिकट बेच कर भी अच्छी खासी कमाई करने में धनबाद रेल मंडल कामयाब रहा है.
इस संदर्भ में सोमवार को धनबाद रेल मंडल के सभग में जानकारी देते हुए डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धनबाद रेल मंडल ने कुल 175.59 मिलियन टन लोडिंग किया गया. इससे 23 हजार 165 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. जो बिलासपुर रेल डिवीजन से करीब तीन हजार करोड़ रुपये ज्यादा है.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह में धनबाद रेल डिवीजन बहुत ही कम मार्जिन से बिलासपुर से थोड़ा पीछे रह गया. उसका मुख्य कारण कुंभ के दौरान ग्रेंड कोड लाइन पर कुंभ श्रद्धालुओं के लिए पैसेंजर ट्रेनों का अधिक परिचालन रहा, लेकिन वो मार्जिन भी इस मार्च के महीने में समाप्त कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि यात्रियों से होने वाली कमाई के मामले में धनबाद रेल मंडल देश मे 20वां स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में धनबाद रेल मंडल से 10 प्रतिशत अधिक 2.52 करोड़ यात्रियो ने सफर किया जिससे 450 करोड़ रुपये की कमाई हुई. उन्होंने बताया कि यात्री कमाई में 10 फीसदी की बढतरी काफी मायने रखता है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान कुल 75 स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमे से धनबाद जंक्शन से 28 ट्रेने चली. बाकी धनबाद रेल मंडल के डाल्टेनगंज, चोपन, गोमोह, पारसनाथ, बरकाकाना, बरवाडीह, गढ़वा रोड और कोडरमा से चलाई गई.
वहीं, इस दौरान 3.5 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ प्रयागराज स्टेशन जाने वाले कुंभ यात्रियों से धनबाद रेल मंडल को हुई है. जिसमें 2.25 लाख अनारक्षित टिकट सिर्फ धनबाद रेल मंडल से प्रयागराज के लिए बुक हुई.
