RAMGARH. बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट को आरपीएफ CIB की टीम ने बीयर की 59 बोतल के साथ पकड़ा है. कोच अटेंडेंट ऊंची कीमत पर इसकी आपूर्ति यात्रियों को करता था. यह कार्रवाई सीआईबी इंस्पेक्टर राम सुमेर की अगुवाई में शुक्रवार की रात 7.30 बजे की गयी. इसमें 13347 पलामू एक्सप्रेस के B3 कोच से दो बैग में रखे गये 59 पीस केन बीयर बरामद किया गया.
आरपीएफ ने कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है. अटेंडेंट सूर्यबली कुमार (22) छपरा (बिहार) के मढ़ौरा थाना अंतर्गत दामोदरपुर का रहनेवाला है.
कोच B-3 का अटेंडेंट दो बैग ले 24 केन किंगफिशर बीयर, 23 केन गॉडफादर बीयर, 12 केन बडवाईजर बीयर लेकर जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी की गयी. बरामद बीयर की कीमत 8620 रुपए है.
कोच अटेंडेंट और जब्त शराब को एक्साइज विभाग को सौंप दिया गया है. पलामू एक्सप्रेस में इससे पहले भी कोच अटेंडेंट शराब तस्करी के मामले में पकड़े जाते रहे हैं. वहीं कई ट्रेनों में कोच अटेंडेंट को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन दिनों ट्रेन को तस्करी को बेहतर माध्यम माना जाता है. वहीं कोच अटैंडेंट यात्रियों को डिमांड पर इसकी आपूर्ति करते हैं.
