CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर रेलमंडल के करमपादा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे रनिंग रूम में एक दिवसीय मल्टी पर्पज हेल्थ ड्राइव कैंप का आयोजन किया गया. शिविर का उद्देश्य स्थानीय रेलवे कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं आसपास के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था. कैंप का उद्घाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल चिकित्सक अधीक्षक डॉ. एसके मिश्रा एवं बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ संजीव कुमार की उपस्थिति में किया गया.
इस अवसर पर रेलवे यूनियन के पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे. कैंप में सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, आंख और दांत की जांच के साथ-साथ महिलाओं के लिए विशेष परामर्श दिया गया. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रेल कर्मियों को निःशुल्क परामर्श देने के साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयां भी उपलब्ध कराई है.
रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि कर्मचारियों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े और उन्हें स्टेशन स्तर पर ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. इस शिविर में सैकड़ों रेल कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच कराई. रेल कइयों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर से उन्हें न केवल स्वास्थ्य लाभ मिला बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है.















































































