चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की आदित्यपुर शाखा ने स्थानीय हेल्थ यूनिट में वैक्सीनेशन शुरू करने की मांग की है. यूनियन की ऑनलाइन आयोजित बैठक में मुख्य कार्मिक पदाधिकारी श्रीमती जहीना फिरदोसी को कोविड मरीजों को इलाज के लिए अग्रिम राशि देने और कर्मचारी कल्याण कोष से टीका खरीद की जोनल स्तर पर अनुमति देने के लिए आभार जताया गया.
यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह ने मीडिया का आभार जताया कि उनकी बात विभिन्न माध्यमों से रेल प्रशासन तक पहुंचाई गयी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को मेंस यूनियन ने प्रमुखता से उठाया था. वर्चुअल बैठक में आदित्यपुर के लोको पायलर राम के चौधरी की पत्नी के निधन का शोक जताया गया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में आरके सिंह, राजकुमार, रवि, आर सिंह, डी अरुण, रवि नायर समेत कई अन्य रेल कर्मी मौजूद थे.
प्रेस विज्ञप्ति