BHOPAL. रेलवे के लोको पायलट रहे यूनियन नेता अशोक शर्मा पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की रेड में पहले ही चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं. सीबीआई की जांच में यह बात सामने आयी थी कि अशोक शर्मा ने बेटे की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया. सीबीआई को प्रारंभिक जांच में अशोक शर्मा के पास आय से 63.85 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. यह राशि ₹ 81,59,097(शब्दों में करीब इक्यासी लाख रुपये से ज़्यादा) है जिसका ब्योरा यूनियन नेता नहीं दे सके. इसके बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया गया था.
आय से अधिक संपत्ति के इस मामले में अब रेलवे यूनियन नेता अशोक शर्मा पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. एक सप्ताह पहले अशोक शर्मा के भोपाल स्थित पूर्वी रेलवे कॉलोनी निवास पर सीबीआई ने छापा मारा था. सीबीआई ने यह कार्रवाई मिली शिकायत पर की थी. भोपाल के निशातपुरा स्थित सरकारी आवास में अशोक शर्मा रह रहे हैं. इसके बाद यहां कई दस्तावेज भी सीबीआई ने जब्त किया.

अशोक शर्मा हाल ही में रेलवे के चीफ लोको इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं. वे लंबे समय से रेलवे मजदूर संघ से जुड़े हैं और वर्तमान में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ में महामंत्री हैं. सीबीआई ने अशोक शर्मा के आवास से कई दस्तावेज, संपत्ति से जुड़े कागजात, बैंक खातों की जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की है. उनकी जांच में कई नयी बातें सामने आयी है जिसका खुलासा अभी सीबीआई ने नहीं किया है.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार अशोक शर्मा के यहां छापेमारी में आय से अधिक संपत्ति के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. मामले की जांच की जा रही और आरोपी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. फिलहाल आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार अशोक शर्मा पर सीबीआई का शिकंजा कस रहा है, उन पर कानूनी गाज कभी भी गिर सकती है.
WCRMS/NFIR के महामंत्री अशोक शर्मा के घर पर 17.06.2025 को सीबीआई ने दबिश दी थी. सीबीआई ने 01.01.2017 से लेकर 31.03.2022 तक की आमदनी-खर्च की जांच की. इसमें अशोक शर्मा ₹ 81,59,097 (शब्दों में करीब इक्यासी लाख रुपये से ज़्यादा) की आय का ब्यौरा नहीं दे सके थे. इसके बाद सीबीआई ने WCRMS के महामंत्री अशोक शर्मा के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था.
WCR यूनियन के महामंत्री है अशोक शर्मा
अशोक शर्मा ने 39 साल रेलवे में नौकरी की. एक साल पहले ही चीफ लोको इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए. उन्होंन 1985 में नौकरी ज्यॉइन की थी. शुरुआत में एक-डेढ़ साल सोलापुर (महाराष्ट्र) में रहने के बाद वह भोपाल आ गये. रिटायरमेंट तक वह भोपाल में ही रहे. वर्तमान में रेलवे के सरकारी क्वार्टर (1/A, पूर्व रेलवे कॉलोनी भोपाल) में वह रह रहे हैं. रेलवे यूनियन की लंबे समय से राजनीति करने वाले अशोक शर्मा वर्ततान में वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हैं.















































































