- BRMS/UMRKS ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर भेजा प्रस्ताव
PRAYAGRAJ. भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने प्रयागराज महाकुंभ के प्रबंधन की ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मियों की सराहना के साथ विशेष अवकाश देने की मांग उठायी है. BRMS की ओर इस आशय का पत्र रेलवे बोर्ड केा चेयरमैन को भेजा गया है जिसमें प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन में नेतृत्व क्षमता का बेहतर प्रदर्शन और रेलकर्मियों के उत्कृष्ट योगदान बताया गया है.
महासचिव मंगेश एम देशपांडे ने सीआरबी को भेज पत्र में बताया है कि इस तरह की विशाल भीड़ का प्रबंधन आसान काम नहीं था. रेलवे ने न केवल आवश्यक परिवहन सहायता प्रदान की बल्कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, सुरक्षा और कल्याण भी सुनिश्चित किया. 45-दिवसीय धार्मिक उत्सव में 7,667 विशेष ट्रेनों सहित 17,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया. यह सब रेलकर्मियों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है.
इस आयोजन को लेकर यूपी सरकार ने 75,000 पुलिस कर्मियों को 10,000 रुपये का विशेष बोनस और ‘महाकुंभ सेवा पदक’ से सम्मानित करने का फैसला लिया है. इसमें एक सप्ताह की चरणबद्ध छुट्टी भी शामिल है. इसी तरह यह सराहनीय होगा कि रेल मंत्रालय भी महाकुंभ की सफलता के लिए अथक परिश्रम करने वाले रेलवे कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए एक सप्ताह का विशेष आकस्मिक अवकाश और 10,000/- रुपये की मौद्रिक पुरस्कार राशि की घोषणा करें.
