BILASPUR. बिलासपुर स्टेशन के मेडिकल यूनिट में पोस्टेड प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट फिरतू राम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि, उसने अपने घर में पार्टी के बहाने बुलाया, फिर अकेली पाकर दुष्कर्म किया. नर्स 10 दिनों तक डरी-सहमी रही. अब परिजन के साथ पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है.
पुलिस के अनुसार 26 साल की युवती प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स है. उसने पुलिस को बताया कि संबंधित अस्पताल और रेलवे संयुक्त रूप से स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल यूनिट चलाते हैं. इसकी पूरी मॉनिटरिंग डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट फिरतू राम पटेल (50) करता था. इस दौरान सुपरिटेंडेंट औपचारिक बातचीत करता था.
पीड़ित नर्स ने पुलिस को बताया कि, यूनिट में साथ काम करने की वजह से फिरतू राम पटेल पिछले कुछ दिनों से पार्टी देने की बात कह रहा था. 17 मई को उसने नर्स को पार्टी देने के बहाने सरकंडा के गणेश वैली स्थित अपने घर बुलाया. उसकी बातों में आकर नर्स फिरतू राम के घर पहुंची, जहां उसे अकेली पाकर उसने रेप किया.
बताया जा रहा है कि आरोपी डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट फिरतू राम पटेल अपने घर में अकेले रहता है. उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा है. जिस कारण वो लंबे समय से अकेले रहता है. पति से परेशान होकर पत्नी ने तलाक के लिए आवेदन भी किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने रेलवे डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट फिरतू राम पटेल (50) के खिलाफ केस दर्ज किया. जिसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी. वो अपने गणेश वैली स्थित मकान में नहीं मिला. जिस पर पुलिस की टीम तत्काल स्टेशन पहुंची, जहां आरोपी फिरतू राम पटेल को उसके ऑफिस से गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
