- ईपीएफ पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर ₹5000 करने व ईएसआईसी की सीमा 42 हजार करने की मांग
JHANSI. भारतीय मजदूर संघ जिला झांसी के कार्यकर्ताओं ने विभाग प्रमुख चंद्र कांत चतुर्वेदी एवं पूर्व विभाग प्रमुख अवधेश कुमार सक्सेना के साथ जिला संगठन मंत्री राजेश ठाकुरानी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी को सौंपा हैं. इसमें श्रमिकों से जुड़ी कई मांगों की चर्चा की गयी है.
मजदूर संघ के पत्र में श्रमिकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री को बजट से पहले संघ ने मिलकर श्रमिकों के हितों की रक्षा करने की मांग की थी. हालांकि बजट में इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. भारतीय मजदूर संघ ने ईपीएफ 95 के 75 लाख पेंशन धारकों की पेंशन प्रति माह ₹1000/. से बढ़ा कर ₹5000/, मंहगाई भत्ता सहित करने स्कीम वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, बीड़ी श्रमिकों खान श्रमिकों, चाय बागान श्रमिकों, बागवानी श्रमिकों, कृषि मजदूर आदि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए ध्यान देने की मांग की थी.
हालांकि बजट में इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री के नाम साैंपे गये पत्र में ईपीएस 95 के 75 लाख पेंशन धारकों की पेंशन ₹1000/. प्रति माह से बढ़ा कर ₹5000/ मंहगाई भत्ता सहित प्रति माह करने, ईपीएफ में वेतन सीमा ₹15000/. से बढ़ा कर ₹30000/. प्रति माह, ईएसआईसी के लिए सीमा,₹ 21000/. से बढ़ा कर ₹42000/. करने, निजीकरण पर रोक लगाने, बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई पर रोक लगाने की मांग की है.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वेद पुरोहित. ओ पी शुक्ला इमारत कुशवाहा के के गैडा पी सी मिश्रा दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार सुनील कुमार शर्मा मनीष बाजपेई आदि उपस्थित रहे
