NEW DELHI. बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर को उनकी जयंती पर रेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में याद किया गया. केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब आंबेडकर की उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर वैष्णव को बौद्ध धर्म गुरुओं ने सशक्त भारत के निर्माण के लिए आशीर्वाद दिया. बौद्ध धर्म गुरुओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ सतीश कुमार तथा रेलवे बोर्ड के दूसरे सदस्यों ने भी संविधान निर्माता को याद किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
