AGRA. NCR के आगरा डिवीजन में गुरुवार 06 मार्च 2025 को कोसीकलां के मुख्य रेल पथ निरीक्षक प्रभात कुमार सिन्हा की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. उनका शव कई हिस्साें में बंट गया. घटना कि.मी.1449/13-15 पर 14:25 बजे तब हुई जब प्रभात कुमार सिन्हा मशीन का ब्लाक करा रहे थे. उसी समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गये.
SSE PWAY KSV प्रभात कुमार सिन्हा Aden 1 Posting kosikala, Agra division, NCR के अधीन chief pwi पद पर कार्यरत थे. हादसे में प्रभात कुमार का शव अलग-अलग हिस्सों में बंट गया. उसे किसी तरह जमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
