Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

Uttar Pradesh : अमेठी में बैरिकेडिंग तोड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया डंपर, मालगाड़ी ने उड़ाये परखच्चे, 100 मीटर तक घसीटती ले गयी

Train accident in Amethi. उत्तर प्रदेश के अमेठी में मंगलवार की तड़के लखनऊ-सुल्तानपुर सेक्शन के निहालगढ़ शोहरत रेलवे क्रासिंग पर फंसी डंपर की मालगाड़ी से टक्कर हो गयी. डंपर रेल क्रॉसिंग का बैरियर तोड़ते हुए ट्रैक पर आ गया था. तभी मालगाड़ी आ गई. ट्रैक पर खड़े डंपर को टक्कर मारने के बाद डंपर को 100 मीटर तक घिसटती ले गयी.

इस हादसे में कई रेलवे पोल के अलावा लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस कारण छह घंटे से अधिक समय तक सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. डंपर में लगी लोहे की चादर ट्रेन के इंजन पर चिपक गई. इंजन के कांच टूट गए.मालगाड़ी निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से वाराणसी की ओर जा रही थी. वहीं रायबरेली से अयोध्या जा रहा डंपर क्रॉसिंग का बूम तोड़ते हुए रेल ट्रैक पर पहुंच गया गया था.

रेलवे क्रासिंग में ट्रक फंस गया था, तभी गाड़ी आ गई और उससे टकरा गई. ट्रक चालक की गलती है. जांच चल रही है. जांच के बाद स्थिति साफ की जाएगी.
सचिंद्र मोहन शर्मा , डीआरएम

बताया जाता है कि डंपर चालक ने डाउन रेल लाइन किनारे वाहन खड़ा कर गेटमैन से क्रासिंग खोलने को कहा था लेकिन वह नहीं माना और वहां से चला गया. जब तक चालक गाड़ी को हटाता मालगाड़ी आ गई. इसमें डंपर और मालगाड़ी का इंजन, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल, बैरिकेडिंग एवं तार क्षतिग्रस्त हो गए. डंपर चालक भी घटना के बाद भाग निकाला.

गैस कटर से काटकर साफ किया गया रास्ता 

उत्तर रेलवे के लखनऊ डीआरएम समेत कई अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इसके बाद गैस कटर से काटकर रास्ते को साफ किया गया. रेलवे लाइन और पोल को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ. कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 8:30 बजे क्षतिग्रस्त पोल सहित अन्य उपकरणों को सही कर दूसरे इंजन की मदद से  मालगाड़ी को निहालगढ़ स्टेशन लाया गया.

एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित

हादसे के बाद इस रूट पर रेल परिचालन प्रभावित हो गया. आलम यह रहा रहा कि मेमो ट्रेन, शटल, एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से गुजारा गया. इससे ट्रेनों पर सवार यात्रियों के साथ स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे की ओर सुबह 8 बजे सूचना प्रसारित ट्रेनों के दो बजे तक कोई भी ट्रेन नहीं आएगी.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे अफसरों की गर्दन तक पहुंची सीबीआई के हाथ, विभागीय परीक्षा पेपर लीक का भंडाफोड़  Lucknow. पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय...

रेलवे जोन / बोर्ड

प्रमोशन में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था खेल  लोको पायलटों को अलग-अलग लॉज में ठहराकर करायी जा रही थी तैयारी ...

रेलवे न्यूज

पोस्टिंग का खेल या शोषण का तरीका !, IRSTMU महासचिव आलोक चंद्र ने रेल मंत्री को भेजा पत्र  बात बड़े पते की है पर...

रेलवे जोन / बोर्ड

दानापुर रेलमंडल में संवेदनशील पदों पर रोटेशन ट्रांसफर का नियम हुआ बेमानी  संवेदक से संविदा शर्तों के अनुसार सेवा मांगने पर चलता किये गये...