Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

समाज-संस्कृति

TATANAGAR : रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी के बीडी मंडल स्मृति शिविर में 141 यूनिट रक्तदान

JAMSHEDPUR.  बागबेड़ा बड़ौदा घाट के रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सहकारिता भवन में 15 अगस्त 2025 को आयोजित रक्तदान शिविर में 141  यूनिट रक्तदान हुआ. स्वं बीडी मंडल की स्मृति में आयोजित शिविर में कुल 170से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया था. इसमें कई लोग पहली बार रक्तदान करने वाले भी शामिल थे. शिविर स्व. बीडी मंडल की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था.

रेलवे कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा बड़ौदा घाट में आयोजित शिविर में कई लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन, जमशेदपुर ब्लड बैंक का सहयोग रहा. इस मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि उत्साह, समय और निस्वार्थ योगदान से ऐसे कार्य को नई ऊंचाई मिलती है.

हर रक्तदान किसी की ज़िंदगी बचाने में अमूल्य साबित होता है. ऐसे कार्य में सहयोग मानवतावादी कार्यों के लिए प्रेरित करने वाला होता है. रेलवे कोऑपरेटिव सोसाइटी के तमाम पदाधिकारियों व निवासियों ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

कार्यक्रम में आए रक्त दाताओं तथा सहयोग करने वाले सभी लोगों का अरुण कुमार ने आभार जताया है. कार्यक्रम में टीसीएस कर्मी, रेलवे कर्मी, एलआईसी के अभिकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इसके अलावा बड़ौदा घाट रिवरव्यू कॉलोनी, बागबेड़ा व बडौदा घाट के निवासियों का भरपूर सहयोग मिला.

इससे पहले पिछले साल सांतवीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 109 यूनिट रक्तदान हुआ था.

प्रेस विज्ञप्ति

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

जोन/बोर्ड/डिवीजन

IRSTMU अध्यक्ष ने PCSTE से मिलकर जतायी चिंता, कर्मचारियों की परेशानी को किया साझा रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के साथ आठ घंटे के ड्यूटी...

आरपीएफ-जीआरपी

छह माह में सीबीआई की गिरफ्त में आया दूसरा आरपीएफ जवान, पहले बिमलगढ़ से हुई थी गिरफ्तारी  चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर कमांडेंट पी शंकर...

रेल यूनियन

आयोजन स्थल पर मुख्य निंयंत्रक ने लगाया गया ताला, नहीं होने दिया गया शैक्षणिक कार्यक्रम  सेफ्टी मीटिंग और कर्मचारी सम्मान समारोह रोकने से उत्तर...

आरपीएफ-जीआरपी

KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के मेचेदा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल प्रभु यादव ने आज सुबह अपनी त्वरित सोच और साहस...