JAMSHEDPUR. बागबेड़ा बड़ौदा घाट के रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सहकारिता भवन में 15 अगस्त 2025 को आयोजित रक्तदान शिविर में 141 यूनिट रक्तदान हुआ. स्वं बीडी मंडल की स्मृति में आयोजित शिविर में कुल 170से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया था. इसमें कई लोग पहली बार रक्तदान करने वाले भी शामिल थे. शिविर स्व. बीडी मंडल की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था.
रेलवे कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा बड़ौदा घाट में आयोजित शिविर में कई लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन, जमशेदपुर ब्लड बैंक का सहयोग रहा. इस मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि उत्साह, समय और निस्वार्थ योगदान से ऐसे कार्य को नई ऊंचाई मिलती है.
हर रक्तदान किसी की ज़िंदगी बचाने में अमूल्य साबित होता है. ऐसे कार्य में सहयोग मानवतावादी कार्यों के लिए प्रेरित करने वाला होता है. रेलवे कोऑपरेटिव सोसाइटी के तमाम पदाधिकारियों व निवासियों ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
कार्यक्रम में आए रक्त दाताओं तथा सहयोग करने वाले सभी लोगों का अरुण कुमार ने आभार जताया है. कार्यक्रम में टीसीएस कर्मी, रेलवे कर्मी, एलआईसी के अभिकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इसके अलावा बड़ौदा घाट रिवरव्यू कॉलोनी, बागबेड़ा व बडौदा घाट के निवासियों का भरपूर सहयोग मिला.
इससे पहले पिछले साल सांतवीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 109 यूनिट रक्तदान हुआ था.
प्रेस विज्ञप्ति













































































