NEW DELHI. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 17 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का हिस्सा है. रेल मंत्रालय के अनुसार जहां डीआरएम का समय पूरा हो गया है, वहां से उनका ट्रांसफर किया गया है. इस तरह नये अधिकारियों की बतौर डीआरएम पोस्टिंग की गयी है. कुल 17डीआरएम के तबादले रेलवे बोर्ड ने किया है. जिसकी सूची जारी की गयी है.
लोको पायलट की पत्नी की इलाज के दौरान मौत के बाद चर्चा में आये संबलपुर डीआरएम का भी तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह सुभाष सी चौधरी नये डीआरएम होंगे. रेलवे बोर्ड से तबादलों की सूची शनिवार को जारी की गयी है. अखिलेश मिश्रा का धनबाद में नया डीआरएम बनाया गया है.
इनकी यहां हुई पोस्टिंग
- राजू पी भदके बदोदरा
- पन्ना लाल सलेम
- रजनीश अग्रवाल प्रयागराज
- उदय सिंह मीना दीनदयाल उपाध्याय
- प्रदीप लक्ष्मणराव नांदेड
- अखिलेश मिश्रा धनबाद
- सुभाष सी चौधरी संबलपुर
- मो. मंजर हुसैन तीनसुकिया
- सुनील कुमार वर्मा लखनऊ
- मुदित मित्तल मैसूर
- सुदेशना सेन गुंटुर
- राजीव सक्सेना सियालदह
- अनुराग त्रिपाठी जोधपुर
यह भी पढ़ें : रेलवे बोर्ड ने किया 23 DRM का तबादला, तरुण हुरिया बने चक्रधरपुर के DRM
