- आनंद विहार एक्सप्रेस से काम के लिए दिल्ली जा रहा था परिवार
Bhagalpur. पारिवारिक सपनों के साथ दिल्ली की ओर निकला एक परिवार उस समय बिखर गया जब तीन बच्चों की मां चांदनी देवी ने अपने प्रेमी के साथ ट्रेन से भागने का चौंकाने वाला कदम उठा लिया. यह घटना तब घटी जब पीड़ित पति मुकेश साहनी दिल्ली जाने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन में झपकी ले रहे थे.
समस्तीपुर के बालिसनगर थाना क्षेत्र के बल्लीपुर निवासी मुकेश अपनी पत्नी चांदनी देवी और तीन बच्चों के साथ मजदूरी के उद्देश्य से दिल्ली जा रहे थे. भागलपुर जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के बाद ट्रेन देरी से चल रही थी, इस दौरान मुकेश जनरल कोच में सो गए. उनकी पत्नी पास में बच्चों के साथ बैठी हुई थी.
जैसे ही ट्रेन भागलपुर से आगे बढ़ी और सुल्तानगंज स्टेशन पहुंची, मुकेश की नींद खुली तो पाया कि उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे लापता हैं. पत्नी चांदनी एक वर्षीया बेटी और ढाई वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो चुकी थी, जबकि बड़े बेटे सत्यम को मुकेश के पास ही छोड़ गई थी.
जानकारी रेलवे पुलिस को दी
घबराए मुकेश ने सुल्तानगंज स्टेशन पर उतर कर घटना की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दी. मामले की जांच जारी है. परिजनों के अनुसार चांदनी किसी अन्य युवक से संपर्क में थी और संभवतः उसी के साथ पहले से योजना बनाकर फरार हुई है. चांदनी की ननद निर्मला देवी और भाभी पूजा देवी ने बताया कि चांदनी अकसर मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति से बात किया करती थी.
उन्होंने यह भी बताया कि मुकेश शिक्षित नहीं हैं और मानसिक रूप से भी कुछ कमजोर हैं, इसी का लाभ उठाकर चांदनी ने यह छल किया. इस हृदयविदारक घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और अब सभी की निगाहें पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं.
