Hyderabad. बेंगलुरु-हैदराबाद सेक्शन पर नशे में धुत महिला ने घंटों हंगामा किया. रेलवे ट्रैक पर लगभगत 3 किलोमीटर तक महिला कार दौड़ाती रही. यह देखकर रेलकर्मी सकते में आ गये. किसी तरह उसे काबू में किया गया. हालांकि इस घटना के बाद बेंगलुरु-हैदराबाद सेक्शन पर घंटों ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा. पूरा मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शंकरपल्ली का बताया जा रहा है. हालांकि लोगों ने युवती को पकड़कर रेलवे पुलिस को सौंप दिया है.
बताया जाता है कि युवती ने करीब 3 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर कार को दौड़ाया. महिला उत्तर प्रदेश की बतायी जा रही है. अब तक जो कहानी सामने आयी है उसके अनुसार नशे में धुत महिला ने रेलवे ट्रैक को सड़क समझ लिया है और पटरी पर कार तेज रफ्तार में दौड़ाने लगी. वायरल वीडियो में महिला ड्राइवर को रेलवे ट्रैक पर तेजी से कार दौड़ाते देखा जा सकता है. युवती नशे में थी. रेलवे ट्रैक पर महिला ने आतंक एक घंटे तक जारी रही.
काफी मशक्कत के बाद रेलवे कर्मचारियों उसे काबू में कर सके और तब जाकर बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच ट्रेन सेवाएं बहाल की गयी. इस दौरान घंटों सेक्शन पर ट्रेन सेवा का निलंबित कर रखा गया था. रेल पुलिस की एसपी चंदना दीप्ति ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि महिला एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी. वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. उसके आक्रामक व्यवहार से यह लग रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान है.
रेलवे ट्रैक पर कार चलाने का वायरल वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. रेलवे कर्मियों ने महिला का कुछ दूर तक पीछा किया. महिला की कार पटरी से उतरकर पास के पेड़ों से टकराकर रुकी. दुर्घटना में कार की विंडो टूट गईं. रेलवे पुलिस ने तुरंत महिला को बचाया और उसे हिरासत में ले लिया. बाद में पता चला कि वह गाड़ी चलाते समय शराब के नशे में थी. पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
