Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

जोन/बोर्ड/डिवीजन

North Eastern Railway : अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट में रेलवे इंजीनियरिंग विभाग फाइनल में पहुंचा

  • दूसरा सेमीफाइनल मैच कार्मिक विभाग और रेलवे सुरक्षा बल के बीच सोमवार को

Varanasi. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित लहरतारा रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में इंजीनियरिंग विभाग ने वाणिज्य विभाग को 32 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. रविवार को खेले गए इस मुकाबले में वाणिज्य विभाग ने टॉस जीतकर इंजीनियरिंग विभाग को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए.

टीम की ओर से ऋषभ ने 29 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए. सुभाष ने 12 गेंदों पर 24 रन, अखिलेश ने 13 गेंदों पर 29 रन तथा सुरेंद्र ने 12 गेंदों पर 16 रन का योगदान दिया. वाणिज्य विभाग की गेंदबाजी में संतोष ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि विष्णु मीणा और भूषण ने दो-दो विकेट प्राप्त किए. अमित राज को एक विकेट मिला. 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य विभाग की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण टीम दबाव में आ गई और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 119 रन ही बना सकी.

इंजीनियरिंग विभाग की ओर से अश्वनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए. विजय और अखिलेश ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि अजीत को एक विकेट मिला. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इंजीनियरिंग विभाग के अश्वनी कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने प्रदान किया. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सोमवार को कार्मिक विभाग और रेलवे सुरक्षा बल के बीच खेला जाएगा.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

जोन/बोर्ड/डिवीजन

सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार पालीवाल की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने लिया संज्ञान  New Delhi. एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर...

आरपीएफ-जीआरपी

C&W से SSE जारी करते थे कंपनी को रिजेक्शन लेटर, EM पैड को स्क्रैप में बेच देता था बिचौलिया असद  टाटानगर-आदित्यपुर के अलावा बंडामुंंडा...

रेल न्यूज

TATANAGAR. दक्षिण पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, टाटानगर के सेवानिवृत्त शिक्षक राम नरेश सिंह (RN SINGH) का शनिवार 01.11.2025 की शाम निधन हो गया. गणित...

रेल न्यूज

देवघर जसीडीह के रहने वाले थे मनोज दास, छह साल से आदित्यपुर पीडब्ल्यूआई में थे पदस्थापित  रेल प्रशासन घटना की जिम्मेदारी तय करने में...