- चक्रधरपुर रेल मंडल के करमपादा–रांगड़ा रेलखंड पर आईडी विस्फोट के बाद बंद था ट्रेन मूवमेंट
CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर रेल मंडल के करमपादा–रांगड़ा रेलखंड पर आईडी विस्फोट के बाद बाधित रेल परिचालन 87 घंटे के लंबे अंतराल के बाद बुधवार को पुनः बहाल हो गया. विस्फोट की इस घटना ने न केवल रेलवे संरचना को नुकसान पहुंचाया, बल्कि सुरक्षा कारणों से पूरे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई थी. आज सुबह आरपीएफ, डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से रांगड़ा से करमपादा और किरीबुरू के बीच जांच किए जाने के बाद,रेलवे प्रशासन के द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने के पर दोपहर करीब 2.25 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.

सभी जरूरी तकनीकी और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दी गई है. रेल विभाग के तरफ से सुरक्षा जांच किए जाने के बाद करमपादा और रांगड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे के तमाम विभागों के रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली है.
ज्ञात हो कि पिछले अगस्त तीन तारीख के दिन करमपादा–रांगड़ा रेल रूट के रेल ट्रैक पर दो अलग अलग समय पर दो आईडी विस्फोट हुई थी. जिसमें एक आईडी विस्फोट में आईडी के चपेट में आने के कारण रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के की- मैंन एतूआ ओराम की मौत हो गई जबकि बुधराम मुंडा नाम का ट्रैक मैंन बुरी तरह से घायल हो गया था.
जिसका इलाज राउरकेला के एक निजी अस्पताल में जारी है. नक्सलियों के द्वारा रेल ट्रैक पर बिछाए गए आईडी विस्फोट के बाद इस क्षेत्र में कार्यरत रेल कर्मी काफी डर गए है. इस घटना ने एक बार फिर रेल मार्गों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर रेलवे अब अधिक सतर्कता बरतने की तैयारी में है.
