GONDIA. गोंदिया रेल सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रेलवे स्टेशन पर सोना चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 275.930 ग्राम सोना बरामद किया गया. बरामद सोना की कीमत लगभग ₹27,50,000/- है. आरपीएफ ने यह कार्रवाई नागपुर कंट्रोल से मिली सूचना पर की. गोंदिया RPF को सूचना मिली कि अहमदाबाद एक्सप्रेस (12834) से एक सोना चोरी का आरोपी जा रहा है. गोंदिया RPF की टीम के साथ सीआईबी अज्ञैर टास्क टीम ने ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही कोच संख्या बी-7 में जांच की. इसके बाद संदिग्ध से पूछताछ हुई.
पूछताछ में यात्री अतुल जाधव (24 वर्ष) ने बताया कि वह हावड़ा से नागपुर तक सफर कर रहा है और नैहाटी (हावड़ा) में सोने की कारीगरी का काम करता है. जब अधिकारियों ने उसके पास रखे पीले रंग की धातु के बारे में सवाल किए तो उसने स्वीकार किया कि उसके पास सोना जैसा दिखने वाला धातु है. RPF ने धातु की जांच ज्वेलर्स से करायी तो पुष्टि हुई कि यह असली सोना है, जिसका वजन 275.930 ग्राम और कीमत ₹27.50 लाख है. इसके बाद आरोपी को बरामद सोने के साथ हिरासत में लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी और बरामद सोने की सूचना नैहटी थाना (जिला चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल) को दी गई. आरोपी को बरामद संपत्ति के साथ आगे की कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. इस पूरे मामले में रेल सुरक्षा बल की सतर्कता और तत्परता से चोरी का बड़ा मामला उजागर हो गया. अहमदाबाद एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों के बीच भी यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई.















































































