Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बहुत भीषण होगा’ के नारों के साथ रेलवे लॉबी पर प्रदर्शन

'याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बहुत भीषण होगा' के नारों के साथ रेलवे लॉबी पर प्रदर्शन
  • AIRF के आह्वान पर WREU ने वाटवा, साबरमती, अहमदाबाद, पालनपु और गांधीधाम लॉबी पर किया प्रदर्शन

AHMEDABAD : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन AIRF के आह्वान पर वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन WREU ने रनिंग कर्मचारियों तथा अहमदाबाद मंडल के लोको ट्रैफिक रनिंग स्टाफ कर्मियों की समस्याओं को लेकर सोमवार 20 मार्च 2023 की सुबह 11 बजे वटवा, साबरमती, अहमदाबाद, पालनपु, और गांधीधाम लॉबी पर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन देश भर में रेलवे की लॉबियों पर किया गया है.

मंडल मंत्री दिनेश पंचाल के मार्गदर्शन में वटवा लॉबी में मंडल पदाधिकारी संजय सूर्यबली, हरिराम मीणा, अहमदाबाद लॉबी में घनश्याम यादव, मिस्बाहुल हसन, बलधारी माहोर, साबरमती लॉबी में दिनेश पंचाल और धनंजय डांगी, पालनपुर में बी पी गढ़वी, गांधीधाम में सुरेश भानुशाली आदि ने टीम के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया. WREU अहमदाबाद के संयुक्त मंडल मंत्री संजय सूर्यबली ने जारी बयान में कहा कि AIRF के प्रदर्शन को रेलकर्मियों का भारी समर्थन मिला है.

यूनियन की लंबित मांगें

  • मंडल में रनिंगस्टाफ को शॉर्ट ट्रिप में मिनिमम 120 किलोमीटर भत्ते का भुगतान जल्द किया जाए.
  • रनिंग स्टाफ द्वारा DFCC में मालगाड़ी संचालन करने के दौरान, वटवा से साणंद होते हुए पालनपुर जाते हे जिसका रनिंग स्टाफ को कुल 296 किलोमीटर भत्ते का भुगतान होना चाहिए.
  • ऑन ड्यूटी के समय ही रनिंग स्टाफ को 9+2 का मेमो देना तुरंत बंद करे..
  • ड्यूटी आवर्स ज्यादा होने पर क्रू से वीरमगाम में 1 घंटे से ज्यादा समय का ब्रेक करवाया जाता है, एवं उसके बाद उपलब्ध गाड़ी में मुख्यालय या रनिंगरूम भेजा जाता है जिससे क्रू ज्यादा हैरान होता है एवं उसे आर्थिक नुकसान भी होता है, उसे बंद किया जाए.
  • हिम्मतनगर स्टेशन पर रनिंग कर्मचारियों के लिए बना रेस्ट रूम अब छोटा पड़ रहा है क्योंकि पैसेंजर गाड़ियां बढ़ने के साथ साथ मालगाड़ियों के क्रू-गार्ड भी इसका प्रयोग करते है.
  • रनिंग स्टाफ की परेशानियों को देखते हुए रेस्ट रूम के स्थान पर कुकिंग की सुविधायुक्त सम्पूर्ण रनिंग रूम की व्यवस्था की जानी चाहिए.
  • सिग्नल पासिंग इन डेंजर के केस में नौकरी से निकलना तुरंत बंद किया जाए.
  • महिला रनिंग कर्मचारियों के लिए हर स्टेशन पर वाशरूम की सुविधा, अलग से रनिंग रूम व्यवस्था, पर्याप्त बेड व अन्य व्यवस्था करो.
    साइन ऑन से साइन ऑफ़ तक कार्य के घण्टे पूर्ण रूप से 9 घण्टे से ज्यादा करवाना तुरंत बंद किया जाए, साप्ताहिक विश्राम, रात्रि विश्राम, क्रू रिलीव होने पर प्रथम गाड़ी से वापस हेड क्वार्टर भेजना, लोकोमोटिव में एसी लगाना,
  • बिना ट्रेन मैनेजर के गाड़ी संचालन बंद करे..
  • रनिंग कर्मचारियों की खाली पड़ी वेकेंसी को भरना, सहायक लोको पायलट को TM का कार्य करवाना बंद करे.
  • इनिशियल सहायक लोको पायलट को 2800 जीपी, लोको पायलट गुड्स को 4600 जीपी, लोको पायलट पैसेंजर/मेल को 4800 जीपी, CLI के लिए 5400 जीपी की मांग.
  • चीफ लोको इंस्पेक्टर का सिग्नल ऑन डेंजर पासिंग केसेज में विक्टिमाइजिंग करना बंद करो.
  • रनिंग रूम में मोबाइल फोन जमा करने एवं रनिंग रूम के बाहर निकलने पर पाबन्दी लगाने वाले रेलवे बोर्ड के आदेश को तत्काल रद्द किया जाय .
  • ओवर आवर्स ड्यूटी कराना बन्द किया जाय एवं RBE 143 / 2016की अनुपालना सुनिश्चित की जाय .
  • छोटी छोटी साइंडिंग एवं रोड साइड स्टेशनों पर रनिंग रुम / रेस्ट रूम खोलना बन्द किया जाय .
  • दोषपूर्ण ब्रीथ एनलाईजर मशीनों को तत्काल हटाया जाय एवं इसकी रिपोर्ट एवं मेडीकल रिपोर्ट में भिन्नता होने पर अनावश्यक प्रताड़ित नही किया जाय .
  • प्रत्येक प्रकरण में CLI को दोषी मानकर प्रताड़ित किया जाना बन्द किया जाए.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

रेलवे यूनियन

आश्वासन पर मिला आश्वासन लेकिन नहीं बनाया गया नाईट में फेल्योर रेक्टिफिकेशन गैंग रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस, रोस्टर ड्यूटी निर्धारित करने की IRSTMU ने...

न्यूज हंट

देश भर में सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने रखा मौन रहकर किया काम  रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के लिए 2019 में ही गठित की...

न्यूज हंट

LUCKNOW. Northern Railways के लखनऊ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12356(अर्चना एक्स) से आरपीएफ की टीम ने 4 अवैध वेंडरों को पकड़ा है.  उनके पास से...