RATLAM. पश्चिम रेलवे के मुख्यालय, चर्चगेट मंबई में आयोजित क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की बैठक में रेलवे सुविधाओं पर घंटों मंथन किया गया. महाप्रबंधक अशोक मिश्रा सदस्यों का स्वागत किया.
पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के संगठन महामंत्री शिव लहरी शर्मा ने रतलाम में यात्री समस्याओं के निराकरण को लेकर मांगों को रखा. रतलाम मंडल में कर्मचारियों तथा रेल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर प्लेटफाॅर्म नंबर 5 पर 6 शौचालय की मांग की गई.
उन्होंने गोल्डन टेंपल मेल 12903 को पूर्व के समय पर चलाने की मांग रखी और कहा कि इससे यात्रियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा. बताया कि वर्तमान में जो समय निर्धारित किया गया है उससे यात्रियों को असुविधा हो रही है.
गाड़ी नंबर 22 975/22976 बांद्रा रामनगर एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने की मांग की गयी. यह गाड़ी अभी सप्ताहिक चल रही है. वर्तमान में इसे यात्रियों को असुविधा होती है तथा उत्तराखंड में तीर्थ स्थानों पर भ्रमण करने में असुविधा होती है.
गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर भोपाल एक्सप्रेस को इंदौर से चलाने के जगह के रतलाम से चलाने की मांग की गई उसे यात्रियों को सुविधा मिल सके रतलाम के भी यात्रियों को लाभ मिल सके. इन मांगो पर महाप्रबंधक ने सहमति प्रधान की है. यह जानकारी बयान जारी कर रेलवे कर्मचारी परिषद रतलाम मंडल के प्रवक्ता सुजीत कुमार शर्मा ने दी.