Mumbai. मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर लंबी दूरी की ट्रेन में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक कुली को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि ‘अधेड़ उम्र’ की महिला और उसका बेटा शनिवार रात को ट्रेन से बांद्रा टर्मिनस पहुंचे. ट्रेन से उतरने के बाद वह दूसरी ट्रेन में चढ़ गई जो प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़ी थी.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने बताया कि उस समय दूसरी ट्रेन में कोई यात्री नहीं था. अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि दूसरी ट्रेन में एक कुली मौजूद था और उसने कथित तौर पर महिला से बलात्कार किया. महिला का यौन उत्पीड़न करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद महिला ने बांद्रा जीआरपी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने कुली का पता लगाने के लिए कई निगरानी कैमरों की फुटेज खंगाली और उसे गिरफ्तार कर लिया.अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुली पर मामला दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि बांद्रा टर्मिनस परिसर में 54 वर्षीय महिला उतराखंड के हरिद्वार जिले से अपने 19 वर्षीय बेटे के साथ मुंबई घूमने के लिए आई थी. यहां वह एक रिश्तेदार के पास जाने वाली थी, लेकिन रात अधिक हो जाने के कारण वह बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 के बीच में ही बेटे के साथ सो गई. इस बीच यह घटना घटी.
आरोपी कूली की गिरफ्तारी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने की.
