- बड़ा सवाल : कोर्ट के सुनवाई चलने के दौरान रेलवे ने कैसे ले लिया दोबारा तबादले का निर्णय
MURADABAD. रेलवे बोर्ड ने शनिवार को एक आदेश जारी कर आसनसोल से हटायी गयी विनीता श्रीवास्तव को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल का नया डीआरएम नियुक्त किया गया है. रेलवे बोर्ड की ओर से शनिवार को इसका आदेश जारी किया गया. विनीता श्रीवास्तव आसनसोल रेलमंडल की पहली महिला डीआरएम के रूप में कार्य कर रही थी. उन्होंने अक्टूबर 2025 में आसनसोल रेलमंडल का प्रभार लिया था. लेकिन वह यहां पांच माह ही कार्य कर सकी. हालांकि नया आदेश जारी होने के बाद यह सवाल जरूर उठ रहा है कि जब मामला कैट में है और न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बीच विनीता श्रीवास्तव केनये तबादले का आदेश रेलवे बोर्ड ने किस तरह जारी कर दिया?
झाझा-जसीडीह सेक्शन के लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच मालगाड़ी हादसे के बाद आनन-फानन में 2 जनवरी 2026 को आसनसोल डीआरएम विनीता श्रीवास्तव का तबादला पश्चिम मध्य रेलवे में कर दिया गया था. उनके स्थान पर तत्काल प्रभाव से सुधीर कुमार शर्मा को आसनसोल के डीआरएम का चार्ज दिया गया और उन्होंने बिना विनीता श्रीवास्तव से चार्ज लिये ही प्रभार भी ग्रहण कर लिया. हालांकि विनीता श्रीवास्तव ने इस तबादले को कोलकाता कैट में चुनौती दी है. यहां सुनवाई जारी है.
इस बीच विनीता श्रीवास्तव को मुरादाबाद का नया डीआरएम बनाये जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. यह माना जा रहा है कि कैट की कड़ी टिप्पणी के बाद रेलवे को बैक फुट पर आना पड़ा. इसके बाद विनीता श्रीवास्तव के तबादला आदेश को बदलते हुए उन्हें मुरादाबाद डीआरएम की कमान सौंपी गयी है. इसे बड़ी घटना के रूप में देखा जा रहा है.
उधर, मुरादाबाद के मंडल रेल प्रबंधक रहे संग्रह मौर्य को भी बीते दिनों हटा दिया गया था. उनके स्थान पर राजकुमार सिंह को मुरादाबाद रेल मंडल का प्रभारी डीआरएम बनाया गया है. संग्रह मौर्य को हटाने का कारण 29 दिसंबर को खुर्जा में एक लाइन पर दो ट्रेनें आ जाने को बताया गया. खुर्जा स्टेशन पर 29 दिसंबर को हापुड़ की ओर से आने वाली एक्सप्रेस और मेरठ की ओर से आ रही ट्रेन आमने-सामने आ गई थीं. दोनों ड्राइवरों के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से दो गाड़ियों की भिड़ंत बच गई थी.















































































