MURADABAD. पुलिस अधीक्षक रेलवे कार्यालय, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) लाइन, रेलवे स्टेशन और जीआरपी थाने का दो दिवसीय निरीक्षण करने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जीआरपी डी. प्रकाश ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रेलवे में पुलिस बल को बढ़ाने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश जीआरपी को करीबन तीन हजार जवान चाहिए.
साल 1990 से संख्या बल नहीं बढ़ा है. रेलवे के उच्चाधिकारियों व पुलिस मुख्यालय से समन्वय कर प्रस्ताव भेजा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक डी. प्रकाश ने आगे कहा कि ट्रेनों की संख्या हर साल बढ़ रही है. उनके क्षेत्र में पांच जोन आते हैं. जिनमें तीन हजार से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं और हर दिन तीन लाख यात्री सफर करते हैं.
राजकीय रेलवे पुलिस के पास सीमित स्टाॅफ है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी रेलवे अनिल वर्मा, मुरादाबाद जीआरपी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ मौजूद रहे.
