- दक्षिण पूर्वी, दक्षिण पूर्व मध्य एवं पूर्वीतट रेलवे सहकारी ऋण समिति लिमिटेड (अर्बनबैंक) के बोर्ड ने की नयी पहल
- UNCLAIMED AMOUNT के तीन करोड़ रुपये पूर्व और दिवंगत खाता धारकों परिजनों तक पहुंचाये जायेंगे
KOLKATA. अर्बन बैंक ने पूर्व एवं दिवंगत शेयरधारकों के खातों में पड़ी दावान जमाराशि को वापस करने की बड़ी पहल परिवर्तन पैनल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के स्तर से शुरू की गयी है. दक्षिण पूर्वी, दक्षिण पूर्व मध्य एवं पूर्वी तट रेलवे कर्मचारी सहकारी ऋण समिति लिमिटेड (Urban Bank) के खाता में लगभग ₹3 करोड़ रुपये UNCLAIMED AMOUNT के रूप में जमा हैं. यह राशि अर्बन बैंक की 12 शाखाओं में पूर्व एवं दिवंगत शेयरधारकों के बचत खातों में है. जिसे अब तक न तो निष्पादित किया गया न ही इसके जायज हकदारों तक इसे पहुंचाने की कोशिश की गयी.
Urban Bank की नयी टीम ने लगभग ₹3 करोड़ तक की जमा राशि को वापस करने की घोषणा की है. निदेशक मंडल में नए परिवर्तन पैनल के शामिल होने के बाद एक व्यापक आंतरिक समीक्षा के बाद ऐसा करने का निर्णय लिया गया है. चेयरमैन एसपी सिंह ने इस मामले में बयान जारी कर बताया कि पूर्व या दिवंगत रेलवे कर्मचारी – शेयरधारकों के खातों में वर्ष 2002 से 2022 तक की जमाराशि दावान की गई पाई गई है. नए बोर्ड ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और यह सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय शुरू किए कि सही दावेदारों को उनकी बकाया राशि शीघ्र और पारदर्शी रूप से प्राप्त हो.

उन्होंने बताया है कि यह कार्रवाई कुछ शाखाओं में पहले पाई गई अनियमितताओं के बाद की गई है, जहां मृत शेयरधारकों की धनराशि को कथित तौर पर उन्हें जीवित दिखाकर धोखाधड़ी से निकाल लिया गया था. बाद की जांच में खड़गपुर और चक्रधरपुर शाखाओं से दो कर्मचारियों को हटा दिया गया. समीक्षा में यह भी पाया गया कि पिछला निदेशकमंडल सेवानिवृत्त या मृतशेयरधारकों या उनके परिवारों को देय राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित करनेवाली प्रणाली स्थापित करने में विफल रहा. अब इस राशि को उनके जायज हकदारों तक पहुंचाने की पहल की गयी है.
वापसी शिविर और कल्याण कर्मचारियों की तैनाती
अध्यक्ष एसपी सिंह के निर्देशों के तहत, अर्बन बैंक ने दावान की गई जमाराशि की वापसी को सुगम बनाने के लिए समर्पित धनवापसी शिविरों का आयोजन शुरू कर दिया है. यह पहल आद्रा में शुरू हो गई है, जहां 25 लाभार्थियों को 13 लाख की राशि का रिफंड पहले ही वितरित किया जा चुका है. भारतीय रेलवे द्वारा अपनाए गए कल्याण मॉडल का अनुसरण करते हुए प्रत्येक अर्बन बैंक शाखा में कल्याण कर्मचारियों की नियुक्ति करने का निर्देश जारी किया गया है.
नवनियुक्त कर्मचारियों की तय की जायेगी जिम्मेदारी
- सेवानिवृत्त और मृत शेयरधारकों की पहचान करना
- दस्तावेज़ों का सत्यापन सुनिश्चित करना
- सही लाभार्थियों को जमाराशि का समय पर हस्तांतरण सुनिश्चित करना
- मृत शेयरधारकों के परिवारों के लिए प्राथमिक संपर्क बिंदु के रूप में कार्य करना
“हमारी प्राथमिकता शहरी बैंक प्रणाली में विश्वास, पारदर्शिता और जवाबदेही बहाल करना है. प्रत्येक रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार को बिना किसी देरी के उनका हक मिलना चाहिए. यह केवल एक वित्तीय सुधार नहीं है; यह हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है.” एसपी सिंह, अध्यक्ष, अर्बन बैंक












































































“हमारी प्राथमिकता शहरी बैंक प्रणाली में विश्वास, पारदर्शिता और जवाबदेही बहाल करना है. प्रत्येक रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार को बिना किसी देरी के उनका हक मिलना चाहिए. यह केवल एक वित्तीय सुधार नहीं है; यह हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है.” एसपी सिंह, अध्यक्ष, अर्बन बैंक