गंगापार. कई गाड़ियों का मांडा रोड स्टेशन पर ठहराव बंद होने से आम जनता को दिक्कत हो ही रही है. रेलवे को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. इन दिनों मांडारोड रेलवे स्टेशन से दिल्ली, कलकत्ता जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है. लखनऊ के लिए भी केवल एक ट्रेन बची है.
पिछले कुछ वर्षों में मांडारोड रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली गाडि़यों में जनता एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी, शक्तिनगर चोपन पैसेंजर, कोलकाता–आनंद विहार एक्सप्रेस आदि गाडि़यां बंद कर दी गईं. इलाहाबाद–मुगलसराय पैसेंजर में शौचालय न होने के कारण सवारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. गाडि़यां देर से चलने के कारण कभी भी यह पैसेंजर बारह बजे के पहलें इलाहाबाद नहीं पहुंच पाती, जिससे छात्र, व्यवसायी, अधिवक्ता, मुवक्किल के अलावा रोजमर्रा काम करने वाले लोगों के लिए यह पैसेंजर निरर्थक साबित हो रही है. कई ट्रेन का मांडा रोड स्टेशन पर ठहराव बंद होने से सवारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. रेल विभाग के राजस्व में भी भारी गिरावट आई है.
पैसेजर डेस्क