बिलासपुर. SEC Railway की बिलासपुर डिविजन के अंतर्गत कामठी स्टेशन पर ट्रैकमैन पद पर कार्यरत टी रामाकृष्णन हाल में उज़्बेकिस्तान में सम्पन्न विश्व बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 70 केजी प्रभाग में भाग लेकर प्रथम स्थान का गौरव प्राप्त किया. इस उपलब्धि उन्हें बहुत शुभकामनाएं. ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के पूर्व सीओबी तापस चटराज ने बयान जारी कर इस उपलब्धि के लिए टी रामाकृष्णन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व करते हुए टी रामाकृष्णन ने रेलवे का भी मान बढ़ाया है. हमें इन पर गर्व है.
