जमशेदपुर से धमेंद्र. टाटानगर में आरपीएफ जवानों की सक्रियता के एक और यात्री की जान शनिवार को बच गयी. चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला यात्री को समय रहते आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एमके सिंह ने संभाल लिया वरना उसका ट्रेन के नीचे जाना लगभग तय था. इस तरह महिला यात्री को आरपीएफ प्रभारी ने मौत के मुंह से खींच कर वापस सकुशल यात्रा को रवाना कर दिया.
घटना शनिवार को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर घटी. ट्रेन नंबर 13288 डाउन दक्षिण बिहार एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर दो से रवाना हो रही थी. इस क्रम में एक वृद्ध महिला ने चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया. इस तरह उसका संतुलत गड़बड़ा गया और वह नीचे गिरने लगी. इस बीच प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ प्रभारी मनोज कुमार सिंह की नजर उस पड़ी. यह दृश्य देखकर उनके साथ के पदाधिकारी व अन्य जवान हतप्रभ थे कि क्या हो रहा है, लेकिन अचानक सक्रियता दिखाते हुए पलक झपकते ही आरपीएफ ओसी एमके सिंह ने आगे बढ़कर महिला को संभाल लिया और वापस ट्रेन में सवार कर दिया.
इससे पूर्व भी स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों की सक्रियता से कई यात्रियों की जान बच गयी है. कुछ माह पूर्व आरपीएफ जवान सर्वदेव यादव ने सक्रियता दिखाते हुए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ही एक वृद्ध यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया था. स्टेशन में यात्रियों की जान बचाने के लिए पूर्व में एक जवान को पुरस्कृत भी किया गया था.
