Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

संघर्ष दिवस : निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन, काली पट्टी लगाकर रेलकर्मियों ने जताया विरोध

  • भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने विभिन्न स्टेशनोंं पर किया विरोध प्रदर्शन 

प्रयागराज/आगरा. भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर निजीकरण के विरोध में संघ की इकाई उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने विभिन्न स्टेशनोंं पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रयागराज मंडल में संगठन मंत्री अमित पाल सिंह परमार की अगुवाई में रेलकर्मियों ने विरोध जुलूस निकालकर अपनी बात रखी. विरोध प्रदर्शन में रेलकर्मियों ने उद्योगपत्तियों की गुलामी करने वाली केंद्र सरकार को बदलने के नारे लगाये. इस मौके पर मंल मंत्री सरोज मीना समेत गार्ड, लोको पायलट, टिकेट चेकिंगस्टाफ, पॉइंट्समैन, गैंगमैन कॉमर्शियल व स्टेशन मास्टर आदि उपस्थित थे.

वहीं दूसरी ओर आगरा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर भारतीय रेल में 109 रूटों पर 151 यात्री गाड़ियों निजी कंपनियों को संचालन हेतु मांगी गई निविदा के विरोध में संघर्ष दिवस का आयोजन किया गया. देशव्यापी आंदोलन में आगरा मंडल में आगरा छावनी,  ईदगाह, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, रूपवास, पथौली, मथुरा जंक्शन एवं नई दिल्ली( लाबी) इत्यादि स्टेशनों पर संघर्ष दिवस मनाया गया, इसमें लगभग आगरा मंडल के 4000 रेल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर ड्यूटी को अंजाम दिया.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर आहूत संघर्ष दिवस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हरीवल्लभ दीक्षित, मंडल मंत्री बंशी बदन झा, मंडल कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक मडंल मंत्री डीके त्यागी, केवेन्द्र पाल सिंह, मडंल आई सेल प्रभारी हैप्पी सिंह, सहायक मंडल आई सेल प्रभारी घनश्याम शर्मा, रवि कांत शर्मा, योगेंद्र अवस्थी, मुकेश बाबू मंडल मिडिया प्रभारी एस डी पाण्डेय जी, विनोद बघेल, राजेश श्रीवास्तव जी संजीव इत्यादि कर्मचारियों ने भाग लिया. इस मौके पर संरक्षक अशोक शर्मा, सूर्यकांत शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राणा विश्व के रेलकर्मियों का उत्साह बढ़ाया.

नई दिल्ली लाबी में नवमीत विमल जी सहा. मण्डल मंत्री के नेतृत्व में संघर्ष दिवस मनाया गया. मथुरा जंक्शन में अनिश आनन्द शाखा मंत्री के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने संघर्ष को अंजाम दिया. जमुना ब्रिज में प्रमोद कुमार प्रभारी ने नेतृत्व किया तो पथौली, किरावली बंशी पहाड़ पूर रूपवाश फतेहपुर सकरी मिढ़ाकुड़ में अरूण कुमार के नेतृत्व में संघर्ष दिवस मनाया गया. भांडई में आंदोलन की अगुवाई अंकित निगम, क्षेत्रपाल सतिश कुमार, विरेन्द्र कुमार ने की. वहीं जाजौ में आत्मा राम, धौलपुर में गज सिंह,  ईदगाह रेलवे स्टेशन पर मंडल उपाध्यक्ष शतानंद पाण्डेय के नेतृत्व में संघर्ष दिवस का आयोजन किया गया. मंडल मंत्री बंशी बदल झा ने आंदोलन को सफल बताया है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...