PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेल कर्मचारी संघ के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन शाखा का गठन रविवार किया गया. सभा के अध्यक्ष निर्भय सिंह, मुख्य अतिथि महामंत्री रूपम पांडेय, अतिथि मंडल मंत्री आशीष मिश्रा, अतिथि जी.एस.मिश्रा एवं राजीव मिश्रा महामंत्री (आल इण्डिया गार्ड काउंसिल) इस मौके पर उपस्थित थे. महामंत्री रूपम पाण्डेय का कर्मचारियो नारे लगातार स्वागत किया.
प्रयागराज जंक्शन स्टेशन शाखा के गठन के बाद पहला अध्यक्ष पवन मालवीय को चुना गया. कमेटी के अन्य पदाधिकारियों में कार्यकारिणी अध्यक्ष के.के.दुबे, उपाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, अनिमेष शुक्ला, संदीप यादव, शाखा मंत्री मनीष कुमार जायसवाल, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, संयुक्त सचिव अभिषेक चतुर्वेदी, सुजीत सिंह, रमेश चौबे, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव को चुना गया. सभा का संचालन राजीव सिंह ने किया जबकि अतिथियों में सभा को संबोधित किया.
सभा में बतौर मुख्य वक्ता महामंत्री रूपम पाण्डेय ने यूनियन की भूमिका और जरूरतों को रेखांकित किया. शाखा गठन के कार्यक्रम में ट्रेन मैनेजर की तरफ से 105 लोगों की रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज की गई. कॉमर्शियल विभाग से CIT, DY CIT, PARSHAL के 42 लोगों ने हस्ताक्षर किया.
नयी कमेटी के विशेष सदस्य
1.ललित मिश्रा
2.अमित राय
3.मनीष मिश्रा
4.चंद्र पाल
5.एन. एन. गिरी
6.गौरव मिश्रा
7.अजीत कुमार(टी एन सी)
8.अम्बरीष दुबे
9.रवि श्रीवास्तव
10.विमल द्विवेदी
11.पंचम लाल
12.जितेंद्र कुमार सिंह।
———————
1.जबीर खान CTI
2.एजाज अहमद ”
3.इब्राहिम ”
4.राजीव रंजन मिश्रा ”
5.पंकज त्रिपाठी ”
6.मान सिंह।। ”
7.शंकर कुमार”
8.मिस एलिस ”
9.मिस आकांछा”
10.मिस सुमन पाल ”
11.आर. के. यादव
12.मनीष वर्मा
13.मान सिंह ।
14.अजय सिंह
15.राम तीरथ
(सभी सी आई टी)
16.के. के. मिश्रा CPS
17.बलदाऊ सिंह CPS
18.शुभम श्रीवास्तव OS/PRSL
19.ध्रुव तिवारी CCTC
20.कमलेश पांडेय CCTC
