Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

रायपुर से रायगढ़ के बीच मेट्रो लोकल का अहसास करा रही स्पेशल पैसेंजर

रेलहंट ब्यूरो, रायपुर

रायपुर से रायगढ़ तक सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने त्योहारी सीजन में तोहफा दिया है. त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रविवार से स्पेशल ट्रेन शुरू की है. इस ट्रेन में यात्रियों को मेट्रो ट्रेन जैसी सुविधा मिल रही है. यह ट्रेन रविवार की दोपहर 12 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. रायगढ़ पहुंचने का इसका समय शाम पांच बजे है. वहां से शाम 5. 45 बजे रवाना होकर रात 10.15 पर रायपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की तुलना में ढेरों खूबियां हैं. इसमें अन्य ट्रेनों की तुलना में जहां पिकअप ज्यादा है, वहीं स्टेशन पहुंचने से पहले ही यात्रियों के लिए एनाउंसमेंट होगा, कोच सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस सिस्टम से लैस है. रायपुर से चलने वाली पहली लोकल ट्रेन है, जिसके इंजन में एसी की सुविधा दी गई है, जिससे गर्मी में पायलटों को दिक्कत न होने पाए. वहीं लोकल ट्रेन में ऐसी सुविधा देखकर यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला.

रेलवे द्वारा छह से 31 अक्टूबर तक कुल 26 फेरों के लिए यह ट्रेन चला रहा है. रविवार की दोपहर 11ः 45 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक छह पर भिलाई यार्ड से पहुंची. नई ट्रेन के लिए रेलवे द्वारा एनाउंसमेंट किया जा रहा था. बिलासपुर, भांठापारा, तिल्दा, अलकतरा, जांजगीर-नाला आदि जगहों में जाने वाले यात्री टिकट लेकर सीधे प्लेटफार्म पर छह पर पहुंच रहे थे. नई ट्रेन देखकर यात्रियों के चेहरे पर एक अलग से खुशी दिखाई दे रही थी. यात्री कोच में घुसते ही कोच की खूबियों को देखते नजर आए. रेलवे ने इसके लिए बिलासपुर तक का 25 रुपये और रायगढ़ तक का 50 रुपये किराया रखा है.

लोकल ट्रेन की यह है खासियत

ट्रेन के ढांचे को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है. कोच में यात्री सूचना प्रणाली से यात्रियों को आगामी स्टेशन आने की सूचना और ट्रेन की गति की जानकारी भी मिलती रहेगी. ट्रेन में जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी लाइटिंग, बायो-टॉयलेट और एयर स्प्रिंग युक्त आरामदायक और बेहतर सवारी के लिए कई सुविधाएं शामिल हैं. एंटी फायर प्रोटेक्शन सिस्टम भी लगा है, जो कोच में आग लगने पर सक्रिय हो जाता है. इसकी पेंटोग्राफ में सेव ऑटोमैटिक ड्रॉप डिवाइस और डिटेक्शन डिवाइस भी है, जो गति के दौरान असमानताओं का पता लगाता है और चालक दल को सिग्नल भेजता है.

जानिए क्या कहा यात्रियों ने

– रायपुर से बिलासपुर जा रही हूं, मुझे नहीं पता था कि आज से ही नई ट्रेन शुरू हुई है, लेकिन जब ट्रेन में बैठने आए तो ट्रेन के अंदर जो सुविधा यात्रियों के लिए मुहैया कराई गई, वह काफी प्रभावित कर रही है. – रीता तिवारी

– रायपुर से बिलासपुर तक मुझे जाना है. ट्रेन में सीट से लेकर अन्य सुविधाएं भी बेहतर है. ऐसा लग ही नहीं रहा है कि लोकल ट्रेन में बैठे हैं. – श्रृति तिवारी

– ट्रेन का पहला दिन है, इसलिए व्यवस्था बेहतर है. जब इसी तरह की सफाई बनी रहे तो काफी बेहतर होगा. – शिवांगी

– ट्रेन नई है. बैठने में भी सीट काफी कंफर्ट लग रही है, लेकिन ट्रेन यदि समय से पहुंचाए, तभी लगेगा कि इसकी सारी सुविधाएं बेहतर हैं. – भव्या

जाने क्या है ट्रेन का टाइमिंग

रायपुर से रायगढ़

रायपुर- 12 बजे

तिल्दा- 12.37 बजे.

भाटापारा- 1 बजे

बिल्हा- 1.30 बजे

बिलासपुर- 2.05

अकलतरा- 2.40

जांजगीर-नैला-2.56

चांपा- 3.15

बाराद्वार- 3.42 बजे

सक्ती- 3.56 बजे

खरसिया- 4.15 बजे

रायगढ़- 5 बजे.

रायगढ़ से रायपुर

रायगढ़ – 05ः45 बजे

खरसिया- 6.10 बजे

सक्ती 6.25 बजे

बाराद्वार 06.39 बजे

चांपा 06.56 बजे

जांजगीर- नैला 07.08 बजे

अकलतरा 07.21 बजे

बिलासपुर 8.10 बजे

बिल्हा 08. 37 बजे

भाटापारा 09.10 बजे

तिल्दा 09. 32 बजे

रायपुर- 10.15 बजे

सभार :  नई दुनिया

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे न्यूज

KOLKATA. हावड़ा रेलवे स्टेशन पर काला कोर्ट पहनकर बैच लगाये एक टीटीई यात्रियों की टिकट जांच कर रहे थे. हावड़ा न्यू कॉम्प्लेक्स में टिकट...

रेलवे जोन / बोर्ड

रनिंग रूम में सुरक्षा और संरक्षा को लेकर चालकों ने उठाये सवाल, कहा – नहीं है कोई इंतजाम   MCL रनिंग रूम बनाया गया लेकिन...

रेलवे जोन / बोर्ड

 सीएमएस में 14 घंटे से अधिक काम के मामलों की रिपोर्ट होने से बचने के लिए पायलटों के घंटों से की जा रही कटौती ...

रेलवे जोन / बोर्ड

यात्रियों को ऊंची कीमत पर परोसा जा रहा बासी खाना, निगरानी करने वाले कैटरिंग और काॅमर्शियल इंस्पेक्टर मौन  ROURKELA. चक्रधरपुर रेलमंडल में गर्मी के...