KHARAGPUR. राजनीतिक संगठन एसयूसीआई के प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से मिलकर यात्री सुविधाओं से जुड़े मांगों को रखा. पूर्व सांसद तरुण मंडल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे जीएम को बताया कि समय-सारणी के अनुसार ट्रेनों को नहीं चलाये जाने से हर दिन हजारों यात्री परेशान होते हैं.अग्रिम घोषिणा किए बिना ही अचानक ट्रेनों को रद्द कर दिया जा रहा है जो यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है.
एसयूसीआई नेताओं ने कहा कि पैसेंजर ट्रेन को सिर्फ एक्सप्रेस कालेवल लगाकर अधिक किराया वसूला जाना उचित नहीं है. इसे रोका जाना चाहिए. यही नहीं एसयूसीआई ने रेलवे में चल रहे सभी प्रकार के निजीकरण को तत्काल रोकने का अनुरोध रेलवे जीएम और रेलमंत्री से की है.
एसयूसीआई नेताओं जीएम को बताया कि यात्री अधिकाशं स्टेशनों पर साफ शौचालय की व्यवस्था नहीं है. बेलदा, बालिचक , पांशकुड़ा आदि में आबादी वाले क्षेत्र में रेलवे गेट/लेवल क्रॉसिंग को हटाकर तत्काल फ्लाई-ओवर या रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाना चाहिए.
इसके अलावा बेलदा-दीघा नई रेलवे लाइन की स्थापना शीघ्र करने, झाड़ग्राम, हल्दिया या दीघा से खड़गपुर/ हावड़ा से जुड़ने वाली गाड़ियों की संख्या में वृद्धि करने, प्रत्येक मंच पर महत्वपूर्ण स्टेशनों और लिफ्टों और/या एस्केलेटर्स के दोनों किनारों पर काउंटरों की व्यवस्था करने, ट्रेन के अंदर डिस्प्ले बोर्ड और ट्रेन की विभिन्न गतिविधियों की सूचना समय पर प्रसारित करने की मांग भी जीएम से की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में जैमिनी बर्मन, गौरीशंकर दास, कनिका धारा और सुनील जाना आदि शामिल थे. नेताओं ने कहा कि महाप्रबंधक ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है .
