कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे में 21 मई शुक्रवार की सुबह वर्चुअल माध्यम से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया. इस मौके पर दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्वी तट रेलवे के जीएम विद्या भूषण ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी सहयोगियों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और समझ को बनाए रखने पर जोर दिया ताकि मानव जीवन और उसके मूल्यों के लिए खतरा पैदा करने वाली ताकतों से लड़ा जा सके. उन्होंने इसके लिए सभी को शपथ दिलायी. दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी मंडल कार्यालयों यानी खड़गपुर, आद्रा, चक्रधरपुर और रांची में भी आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में आत्मोत्सर्ग कर देश की रक्षा के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले सभी वीर देशभक्तों को श्रद्धांजलि दी गयी. देश के सभी जोन व मंडल में पदाधिकारी व रेलकर्मियों ने आतंकवादी के खिलाफ संघर्ष करने की शपथ ली.
प्रेस विज्ञप्ति
#GMNCR #CEORlys #IndianRailway #RailwayBoard #coronavirus #covid #PMOIndia #PMModi #PiyushGoyal #NorthernRailway #GMNRly #GMSER #DRMjhasi #DRMCKP #DRMKGP #GRMRNC #DRMADRA #Antiterrorismday