KOTA. पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद (PMRKP) का कोटा मंडल में संगठनिक विस्तार किया गया है. भारतीय मजदूर संघ (BMS) से संबद्ध पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद (PMRKP) की कोटा मंडल एवं वर्कशॉप कार्यकारिणी की माहेश्वरी रिसोर्ट में आयोजित सभा में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य शामिल हुए.
परिषद की ओर जारी बयान में बताया गया कि इस बैठक में WCRMS के कई सदस्यों ने PMRKP की सदस्यता ली. इसमें ध्रुव शर्मा (ESM), सुमित चतुर्वेदी (CSI कंट्रोल, TRD कोटा), वरुण सिंह (S&T), मुकेश सोनी (वर्कशॉप स्टोर) आदि शामिल है. इन लोगों ने संगठन की विचारधारा पर विश्वास जताते हुए PMRKP के साथ कार्य करने का संकल्प लिया.
सभा में मंडल सचिव प्रबोध बल्दुआ, मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, वर्कशॉप शाखा अध्यक्ष राजेश मीणा खेड़िया, वर्कशॉप सचिव रामवीर सिंह, मंडल संरक्षक सुधीर यादव, वर्कशॉप संरक्षक नरेंद्र शर्मा, दीनदयाल सैनी, श्रीमती सोनू शर्मा, अनीता शर्मा, ज्ञानप्रकाश गौतम, डीसी यादव, नन्द किशोर सैनी, ललित कुमार, रणवीर सिंह, पंकज शर्मा, बिजेंद्र सिंह, मुकलेश मीना, मेघराज मीना सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.
PRESS RELEASE















































































