KOLKATA. पूर्व रेलवे के पीसीसीएम (Principal Chief Commercial Manager) सौमित्र मुजुमदार को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया एजीएम बनाया गया है. इस आशय के आदेश 8 अगस्त को जारी किया गया. आईआरटीएस अधिकारी सौमित्र मुजुमदार एके दुबे की जगह लेंगे. सोमित्र इससे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे में सीपीटीएम और सीपीआरओ के अलावा डिप्टी सीसीएम रह चुके हैं.

