- 25 लाख रुपए की लागत से एम्पलाइज कैंप, 10 लाख की लागत से सीकेपी में फैमिली कैंप लगाने पर सहमति
KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के मुख्यालय गार्डनरिच में आयोजित सेंट्रल स्टाफ बेनीफंड फंड कमेटी की बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर केंद्रीयकृत स्तर पर ग्रीवांस सेल गठन का प्रस्ताव दिया. उनका कहना था कि पूरे जोन के कर्मचारियों के लंबित ग्रीवांस के त्वरित निष्पादन के लिए क्षेत्रीय मुख्यालय में केंद्रीय स्तर पर ग्रीवांस सेल संचालित करने की जरूरत है.
इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक स्तर पर लिए गए निर्णयों को अमल में लाने, सेल को सुविधा युक्त बनाने काे लेकर की गयी पहल की जानकारी प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी महुआ वर्मा ने दी. बैठक में गार्डनरीच मुख्यालय द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से एम्पलाइज कैंप, 10 लाख की लागत से चक्रधरपुर मंडल द्वारा फैमिली कैंप, 12 लाख की लागत से खड़गपुर मंडल द्वारा चिल्ड्रन कैंप एवं 04 लाख की लागत से म्यूजिक प्रतियोगिता एवं 08 लाख की लागत से खड़गपुर वर्कशॉप द्वारा दिव्यांग एम्प्लोई कैंप, आद्रा मंडल द्वारा 04 लाख की लागत से ड्रामा प्रतियोगिता एवं 04 लाख की लागत से रांची मंडल द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के अलावा एसटीएससी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

















































































